प्रांतीय वॉच

भारतीय जनता पार्टी किसानों के नाम से घड़ियाली आंसू बहा रही है: नंदू दिवान

Share this
  • वास्तव में भाजपा किसान हितैसी है तो मोदी सरकार से खाद मांग करें फिर राजनीतिक रोटी सेके

दिलीप सिंह/कोण्डागांव : युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नंदू दीवान ने कहा कि राज्य में कुछ जगह में जो खाद की कमी है उससे जो हालात बने है वो भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार की वजह से है इसका पूरा का पूरा जिम्मेदार केंद्र सरकार है ,केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मांगे गए 11 लाख टन उर्वरकों की समय पर आपूर्ति नही कर रही है राज्य को अभी तक जितनी आपूर्ति होनी थी उसकी आधे से भी कम सिर्फ 45 फीसदी ही किया है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री से राज्य को तीन लाख मीट्रिक अतिरिक्त उर्वरकों की मांग की थी केंद्र ने इस पर भी कोई जवाव नही दिया केंद्र की छत्तीसगढ़ के किसानों के प्रति बदनीयती इसी से झलकती है कि छत्तीसगढ़ को केंद्र ने उसको आबंटित खाद पर 45 प्रतिशत ही दिया है लेकिन मध्यप्रदेश उत्तरप्रदेश गुजरात पंजाब हरियाणा जैसे राज्यो को मोदी सरकार ने वहां के लिए आबंटित कोटे का 90%सप्लाई पूरा कर दिया है युवा कॉंग्रेस विधानसभा अध्यक्ष नंदू दीवान ने भाजपाई नेताओ से पूछा कि किस विधायक सांसद ने केंद्र से छत्तीसगढ़ की सरकार के द्वारा मांगे गए उर्वरकों की आपूर्ति शीघ्र करने के लिए पहल की या कोई पत्र लिखा ? क्या राज्य के किसानों के हित मे कोई भाजपा नेताओं का नैतिक अधिकार नही बनता ?नंदू दीवान ने कहा कि राज्यों को खाद देना केंद्र का काम है पूरे देश मे यूरिया डीएपी खाद की सप्लाई सही नही हो रही है उसके पीछे पूरा मोदी सरकार जिम्मेदार है प्रधानमंत्री मोदी ने आकाशवाणी में प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में कहा था कि उनकी सरकार आबादी की 75 वी वर्षगांठ 2022 तक देश में यूरिया की कमी आधा करने की दिशा में काम कर रही है बिना किसी वैकल्पिक व्यवस्था के केंद्र सरकार राज्यो के किसानों तक यूरिया की सप्लाई का कोटा अघोषित रूप में कम कर देना शुरू कर दिया है ताकि मोदी द्वारा यूरिया की खपत कम करने का लक्ष्य 2022 तक पूरा हो सके कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ के किसानों से कहा कि वे फिक्र मत करे ।भाजपा नेत्री मीनाक्षी लेखी किसानों को मवाली कहतीं हैं और इधर धरना प्रदर्शन कर किसान हितैसी होने का ढोंग न करे भाजपा।राज्य में किसान पुत्र भूपेश बघेल सत्ता में है उनके रहते छत्तीसगढ़ के किसानों का अहित नही हो सकता कांग्रेस सदैव गरीब मजदूर किसानों के हितों को ध्यान में रखते आई है भाजपा घड़ियाली आंसू बहाकर किसानों के भावनाओं से खेलने का निर्रथक प्रयास न करे दिखावा बंद करे और केंद्र में बैठी मोदी सरकार से निवेदन करे कि किसानों के लिए खाद की व्यवस्था करें फिर राजनीतिक रोटी सेंके।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *