प्रांतीय वॉच

पार्षद अब्दुल इब्राहिम द्वारा पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक का किया गया सम्मान

Share this

कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर: रेलवे परिक्षेत्र में पार्षद अब्दुल इब्राहिम एवं साथियों द्वारा आज पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर रामशरण यादव, विशिष्ट अतिथि अभय नारायण राय, अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने किया. कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष नसीम खान, उपाध्यक्ष धर्मेश शर्मा, महामंत्री देवेंद्र सिंह बाटू, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीमा पाण्डेय, एमआईसी सदस्य अजय यादव, पार्षद साई भास्कर, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमितेश राय, ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद शुक्ला, मोती थारवानी विशेष रूप से उपस्थित थे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने मेरी नियुक्ति कर संगठन पर भरोसा जताया है, आज आप सब मेरा और प्रमोद नायक का सम्मान कर रहे हैं, वह कार्यकर्ताओं का सम्मान है. अटल श्रीवास्तव ने कहा कि बिलासपुर रेलवे स्टेशन में भी एक पर्यटन विभाग कार्यालय होगा, जहां से बिलासपुर के आसपास के पर्यटन स्थल की पूरी जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी और पर्यटन स्थल तक जाने आने की सुविधाओं के लिए भी विशेष व्यवस्था की जाएगी. छत्तीसगढ़ पर्यटन को देश में स्थापित करने का प्रयास किया जावेगा.

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *