प्रांतीय वॉच

छ्ग शालेय शिक्षक संघ ने वर्चुवल धरना प्रर्दशन कर विभिन्न माँगो को लेकर एस डी एम को सौंपा ज्ञापन 

Share this

समैया पागे/बीजापुर : छ्ग शालेय शिक्षक संघ के प्रांतीय आहवान पर दिनाँक 28.07.2021 को प्रदेश के समस्त जिलों मे वर्चुवल धरना प्रर्दशन कर विभिन्न माँगो को लेकर माननीय मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। बीजापुर जिले मे जिलाध्यक्ष प्रहलाद जैन एवं जिला सचिव कैलाश रामटेके के नेतृत्व मे ज्ञापन एस डी एम देवेश ध्रुव को सौंपा गया।ज्ञापन मे राज्य सरकार से माँग की गई है कि प्रथम नियुक्ति तिथि से वरिष्ठता पदोन्न्ति,समयमान वेतन प्रदाय किया जाये सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर किया जाये,शिक्षक पंचायत नगरीय निकायों मे लंबित अनुकंपा नियुक्ति दी जाये,लंबित मँहगाई,भत्ता, संविलियन वेटेज,पुराना पेंशन,स्वैछिक स्थानांतरण,संविलियन के पूर्व लंबित एरीयर्श राशि, आदि माँगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। संगठन के जिला सचिव कैलाश रामटेके ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिले के सैकड़ों शिक्षकों ने वर्चुवल धरना प्रर्दशन कर अपनी माँगो को शासन-प्रशासन को अवगत कराया है।जिलाघ्यक्ष प्रहलाद जैन ने प्रेस वार्ता मे बताया कि दिवंगत पंचायत शिक्षकों के परिवार के सदस्य दर -दर भटक रहे हैं बारिश मे भी रायपुर मे धरना दे रहे हैं। हाँलाकि संगठन वार्ता की पहल का स्वागत करेगा किंतु त्वरित व समाधानकारक पहल के अभाव मे संगठन उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा।संगठन को आशा ही नही वरन पूर्ण विश्वास है कि सरकार समस्त विषयों पर अविलंब व समाधानमूलक निर्णय लेगी।ज्ञापन सौंपने वालों मे प्रमुख ब्लाक पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी चारों विकासखण्ड से शामिल हुये प्रमुख रुप से शिव कुमार पूनेम, रामदास मण्डावी,कृष्णा गोंदी,महादेव चापा,वसीम खान,नंद कुमार मारकोण्डा,संजय चिंतुर,कैलाश जंगम,देवीसिंह कश्यप,मधु मोरला,अरुण सिंह शामिल रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *