समैया पागे/बीजापुर : जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के तहत् थाना मद्देड़ का बल थाना से दिनांक 28.7.2021 को पामगल, कोत्तापल्ली, मिनकापल्ली की ओर निकली थी । अभियान के दौरान ग्राम मिनकापल्ली में पुलिस पार्टी द्वारा माओवादी द्वारा निर्मित स्मारक ध्वस्त किया गया ।
माओवादी शहीदी सप्ताह के दौरान मद्देड़ पुलिस की कार्यवाही, मिनकापल्ली में 1 माओवादी स्मारक ध्वस्त
