क्राइम वॉच

रुपयों को चौगुना करने का झांसा देकर ठगे 10 लाख रुपए, दो आरोपियों को घेराबंदी कर 24 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार, बाबा फरार 

Share this
  • थाना अर्जुनी पुलिस व साइबर सेल की संयुक्त कार्यवाही
नरेश राखेचा/धमतरी : थाना अर्जुनी अंतर्गत ग्राम खरतुली निवासी प्रार्थी तरुण साहू ने दिनांक 27/07/2021 की रात्रि लिखित आवेदन देकर थाना अर्जुनी में रिपोर्ट दर्ज कराया की जिला बालोद के अर्जुंदा थाना अंतर्गत ग्राम परसतराई निवासी संतोष विश्वकर्मा से विगत 1 वर्ष से परिचित है, जिसके द्वारा अपने साथी संतराम जोशी व यादव नामक बाबा के साथ मिलकर षडयंत्र पूर्वक रकम को चौगुना करने का लालच देकर उसे डेमो दिखाया तथा दिनांक 24/07/2021 को तीनों मिलकर उसके घर खरतुली आए और रुपए चौगुनी करने के लालच में उसके द्वारा दिए गए 10 लाख रुपए को काले रंग के कपड़े में बांधकर उसे झांसा देकर भाग गए। उक्त रिपोर्ट पर आरोपी संतोष विश्वकर्मा, संतराम जोशी तथा यादव नामक बाबा के विरुद्ध धारा 420, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर ने उक्त मामले में झांसा देकर ठगी करने वाले नामजद आरोपियों की त्वरित पतासाजी करने थाना प्रभारी अर्जुनी उमेंद टंडन एवं साइबर सेल प्रभारी भावेश गौतम को समुचित दिशा निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर रावटे के मार्गदर्शन में मामले की विवेचना के दौरान आरोपियों की पतासाजी हेतु टीम गठित कर पृथक पृथक रवाना किया गया।
उक्त टीम के द्वारा आरोपी संतोष विश्वकर्मा व संतराम जोशी के सकुनत में दबिश देकर हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने तथाकथित यादव नामक बाबा के साथ मिलकर अपराध घटित करना स्वीकार करते हुए बताया कि यादव नामक बाबा के साथ मिलकर सुनियोजित ढंग से धोखाधड़ी कर प्राप्त रकम को परसेंटेज के आधार पर बंटवारा करने एक राय होकर रकम चौगुनी करने का झांसा दिए, किंतु यादव बाबा ने उन्हें भी धोखा देते हुए पूरे रुपए लेकर भाग गया तथा उसका मोबाइल भी बंद है। मामले में तथाकथित यादव नामक बाबा की पतासाजी की जा रही है तथा अन्य साक्ष्य भी संकलित किया जा रहा है। आरोपियों के मेमोरेंडम कथन, उपलब्ध साक्ष्य व अपराध स्वीकारोक्ति के आधार पर दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई। आरोपियों की न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। इस प्रकार थाना अर्जुनी व साइबर सेल की संयुक्त टीम के द्वारा अपराध कायमी के 24 घंटे के भीतर धोखाधड़ी में संलिप्त दो आरोपी संतोष कुमार विश्वकर्मा व संतराम जोशी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित किया गया है। फरार यादव नामक बाबा की पतासाजी की जा रही है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।

गिरफ्तार आरोपी के नाम –
01. संतोष कुमार विश्वकर्मा पिता स्वर्गीय झुमुक लाल विश्वकर्मा उम्र 48 वर्ष साकिन परसतराई थाना अर्जुंदा जिला बालोद
02. संतराम जोशी पिता मेहतरु राम जोशी उम्र 45 वर्ष साकिन कोड़ेवा पोस्ट सीकोसा थाना अर्जुंदा जिला बालोद
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *