- कांकेर में यातायात पुलिस द्वारा समझाइश भी चालान
अक्कू रिजवी/कांकेर: कांकेर कल दिनांक 25 जुलाई को पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में स्पीड रडार गन के माध्यम से नाथिया नवागांव कांकेर के पास तेज़ रफ्तार वाहनों में अंकुश लगाने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की गई । जिसमें तेज़ रफ्तार चलाने वाले 01 वाहन चालक, बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाने वाले 05 वाहन चालक, बिना पॉल्यूशन प्रमाण पत्र के 10, बिना दस्तावेज के 24 , दो पहिया वाहन में तीन सवारी चलने वाले 4 वाहन चालक, बिना सीट बेल्ट चार पहिया वाहन चलाने वाले 01 तथा बिना नंबर के वाहन चलाने वाले 02 वाहन चालक कुल 47 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर ₹11200 /-समन शुल्क वसूल किया गया । दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट लगाने व हेलमेट की उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया गया। वाहन चलाने के दौरान वाहन के संपूर्ण दस्तावेज, जैसे ड्राइविंग लाइसेंस ,बीमा ,आरसी बुक ,पॉल्यूशन प्रमाण पत्र आदि रखने की सलाह दी गई। चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट की उपयोगिता के बारे में बताया गया । साथ ही साथ तेज़ रफ्तार व नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने की सलाह दी गई। तेज़ रफ्तार व नशे की हालत में वाहन चालन से स्वयं को तथा दूसरों को होने वाली क्षति के बारे में विस्तार से समझाइश दी गई। इस दौरान यातायात प्रभारी श्री रोशन कौशिक ,सहायक उपनिरीक्षक केजूराम रावत ,प्रधान आरक्षक हेम सुंदर साहू ,आरक्षक गेंद लाल खेड़ा ,वेद मंडावी, महिला आरक्षक पूर्णिमा शोरी आदि उपस्थित थे। रविवार होने के कारण वाहनों का आना-जाना भी अधिक था और यातायात पुलिस ने समय का महत्व समझते हुए सही अवसर पर सही कार्यवाही की है, जिसकी शहरवासियों द्वारा प्रशंसा की जा रही है।