किरीट ठक्कर/गरियाबंद/राजिम। ग्राम पंचायत बकली के सरपंच प्रतिनिधि एवं जनता कांग्रेस प्रदेश सचिव मुन्ना कुर्रे का कहना है कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आयी है आये दिन बिजली बंद की समस्या मुँहबायें खड़ी होती है। बासीन डिविजन में 1 दिन में 10 बार लाइन बंद हो रही है, विभाग के कर्मचारी कुछ बताने के बजाय पल्ला झाड़ते है , आखिर जवाबदार कौन है ,आम आदमी समझ नहीं पाता, विद्युत विभाग के अधिकारी लापरवाह है। चुनाव पूर्व कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में बिजली बिल हाफ करने का वादा किया था , किन्तु सरकार बनने के बाद बिजली ही हाफ हो गई रात हो या दिन हर घंटा बिजली गुल हो रही है जिससे परेशानी बढ़ गयी है।
ज्ञात हो कि ग्राम बकली में विद्युत विभाग का सब स्टेशन बनाया गया है जिसे देखकर ग्राम वासी अबाधित विद्युत आपूर्ति की उम्मीद करते हैं , गांव में ही बने सब स्टेशन को देखकर बिजली कटौती की समस्या से निज़ात मिलने का भरोसा होता है, किन्तु कटौती जारी रहने से भरोसा टूट रहा है।
सब स्टेशन के आपरेटर का कहना है के बकली का सब स्टेशन खपरी से चल रहा है , ऐसे में बकली का सब स्टेशन अर्थहीन है। किसी भी सब स्टेशन के एक फीडर में 6 लाइन मेन की आवश्यकता होती है किन्तु यहाँ 3 लोगों से काम चला रहा है। बकली सब स्टेशन में ही समस्याओ का अंबार है। वीसीबी पेनल खराब होने के कारण इलेवन केवी बकली पम्प बायपास मेन से चल रहा है ,अगर पम्प लाइन बंद होती है तो ट्रिपिंग आता है ,जिससे घर लाइन बस्ती लाइन को भी बंद करना पड़ जाता है। सब स्टेसन के यार्ड में ही लाइट नही है ,विभाग वहां लाइट नही लगवा पा रहा है सोचने वाली बात है विभाग द्वारा सब स्टेशन तो चालू किया गया है लेकिन बकली में हजार समस्या है। ग्रामवासी बकली को राजिम से जोड़ने की मांग कर रहे है, और चेतावनी भी दे रहे हैं कि यदि 10 दिनों के अंदर बकली को राजिम में नही जोड़ा गया तो ग्राम पंचायत एवं ग्राम वासी उग्र आंदोलन करने मजबूर होंगे। जिसकी जवाब दारी सासन प्रशासन विभाग की होगी ,11 वे दिन सब स्टेसन का घेराव और सब स्टेशन में तालाबंदी करेंगे।