तिलकराम मंडावी/डोंगरगढ़ : रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) डोंगरगढ़ के तत्वाधान में जवान आस-पास के गांवों में जाकर रेलवे टैªक पर होनें वालें हादसों से बचनें के लिए जागरूकता अभियान चला रहे है। खासकर मवेषी मालिकों को विषेश रूप से ध्यान रखनें कहा गया। ताकि टैªक पर मवेषियों की आकस्मिक मौत को रोका जा सकें। आम लोगों का रन ओवर, चलती गाड़ियों में पत्थरबाजी को रोकनें के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया। आरपीएफ डोंगरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक निषा भोईर के नेतृत्व में रेलवे क्षेत्रों में स्पीड टेªनों के सामनें आनें से मवेषियों के कटनें की घटना, परेषान व्यक्तियों का लापरवाही पूर्वक टेªनों के इंजन के सामनें आनें से रन ओवर होना तथा लापरवाही पूर्वक यात्रा के दौरान व्यक्तियों का रन ओवर होना व असामाजिक तथा षरारती तत्वों द्वारा स्पीड टेªनों में पत्थर फेकनें की घटनाओं से रेलवे व यात्रियों को अनावष्यक परेषानियों व नुकसान का सामना करना पड़ता है। इसके लिए ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।
रेलवे टैªक पर होनें वाली घटनाओं को रोकनें आरपीएफ जवान कर रहे ग्रामीणों को जागरूक

