रविशंकर गुप्ता/अम्बिकापुर : संभागीय आब्जर्वर एवं प्राचार्य जिला षिक्षा एवं प्रषिक्षण संस्थान (डाईट) ए.पी.एक्का के द्वारा सरगुजा जिले के मोहल्ला साक्षरता कक्षा का आकस्मिक अवलोकन किया गया। संभागीय आब्जर्वर के द्वारा साक्षरता केन्द्र श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड क्रमांक 3, स्वयंसेवी षिक्षक मंजिला तिग्गा एवं गायत्री दास तथा नवागढ़ वार्ड क्र0 40 स्वयंसेवी षिक्षक रेनू गुप्ता के द्वारा संचालित मोहल्ला साक्षरता कक्षा का आकस्मिक अवलोकन व निरीक्षण किया गया। पढ़ना लिखना अभियान के तहत् सरगुजा जिले में वर्तमान में 1016 स्वयंसेवी षिक्षक एवं 10116 षिक्षार्थी पंजीकृत है। अम्बिकापुर विकासखण्ड में वर्तमान में 2685 षिक्षार्थी तथा 268 स्वयंसेवी षिक्षक पंजीकृत हैं, जिसके अंतर्गत मोहल्ला साक्षरता कक्षा संचालित है। इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी श्री गिरीष गुप्ता, श्री ओंकारनाथ तिवारी, बीपीओ श्री कमलेष वर्मा, जन षिक्षण संस्थान के निदेषक श्री एम.सिद्धिकी, श्री सत्यनारायण भगत उपस्थित रहे।
संभागीय आब्जर्वर ने किया मोहल्ला साक्षरता कक्षा का अवलोकन

