पुलस्त शर्मा/मैनपुर : मुख्यालय मैनपुर से लगे ग्राम मुड़ापारा के ग्रामीण इन दिनो बारिश मे कीचड़ व दलदल से बेहद परेशान हो गये है, ग्राम पंचायत मैनपुर कला के आश्रित ग्राम मुड़ापारा के ग्रामीण लंबे समय से सीसी रोड की मांग कर रहे है लेकिन आधे दूर तक सीसी रोड़ बनाने के बाद 500 मीटर सड़क पर मुरूम डाल दिया गया है जिसमें कीचड़ ही कीचड़ फैल गया है। ग्रामीणों ने बताया कि मुड़ापारा में दो वार्ड आता है ग्राम पंचायत भवन तक जाने के लिये मैनपुर से होते हुए 5 किमी दूर घूमकर जाना पड़ता है मुड़ापारा से जिड़ार रोड तक पहुंचने के लिये 1-1 फीट कीचड़ युक्त गढ्ढो व दलदल का सामना करना पड़ता है जिससे ग्रामीण बेहद परेशान है आये दिनों राहगीर कीचड़ में फंस कर गिर जाते है। मुड़ापारा के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत मैनपुर कला को प्राथमिकता के साथ मुख्य सड़क तक सीसी रोड निर्माण कराने की मांग किये है।
कीचड़ व दलदल से मुड़ापारा के ग्रामीण हो रहे है परेशान
