प्रांतीय वॉच

अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत माता उन्मुखीकरण का एक दिवसीय प्रशिक्षण बीआरसीसी भवन मैनपुर में संपन्न

Share this

पुलस्त शर्मा/मैनपुर : विकासखंड मुख्यालय मैनपुर स्थित बीआरसीसी भवन में आज बुधवार को अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ बीआरसीसी यशवंत बघेल मैनपुर के द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र में दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर्स श्रीमती सरोज सेन, श्रीमती संतोषी पटेल, मुकेश ठाकुर, सुंदरलाल कश्यप थे। इस प्रशिक्षण में आठ संकुल केंद्र के संकुल समन्वयक एवं प्राथमिक शाला पढ़ाने वाले प्रत्येक स्कूल से एक एक शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है कि बच्चों का संपूर्ण विकास व स्कूल जाने से पहले की तैयारी आनंदमय माहौल में एवं खेलकूद के द्वारा की जानी चाहिए यह कार्य पूरे समाज का दायित्व है एवं माताओं की क्षमता वृद्धि कर इस विषय में उनकी सहभागिता प्राप्त करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है क्योंकि माताएं बच्चों के सर्वागीण विकास में अहम भूमिका निभाती है, यह कार्यक्रम कक्षा 1 से 3 में पढ़ने वाले बच्चों व उनकी माताओं के लिए है। मनोहर राजपूत, साजिद बेग, ललिता झालेश, चमेली तिरधारी, जमुना ध्रुव, मनीषा कश्यप, निधी ठाकुर, गायत्री जगत, लतेश्वरी कर्ष, जबल नेगी, निराम सांडिल, चमेली पटेल, गुनेश्वरी नागेश, हेमलता साहू मुरारी साहू, रोहित कश्यप, पवन ठाकुर, जावेद मेमन, पीताम्बर बंछोर, संतोष निषाद, चंद्रशेखर ध्रुव, प्रेम सिन्हा केशव साहू, लोकेश्वर काशी, आदि।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *