प्रकाश नाग/केशकाल : केशकाल नगर पंचायत अंतर्गत डीहीपारा जाने वाले मुख्य मार्ग में विगत 15-20 दिनों से पुलिया ढह जाने के चलते सड़क धंस गयी है जिसके कारण सड़क के दोनों ही ओर गड्ढा हो गया है। स्थिति यह है कि मार्ग से आवागमन करने वाले लोगों के लिए खतरा बना हुआ है। लेकिन स्थानीय लोगों की लगातार शिकायतों के बाद भी नगरीय प्रशासन इस ओर ध्यान नही दे रहा है। ज्ञात हो कि केशकाल का महाविद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल व शासकीय बालक स्कूल तथा आईटीआई आदि जाने के लिए एकमात्र मार्ग होने के कारण सड़क केशकाल के व्यस्ततम सड़कों में से एक है। साथ ही कुछ ही दूर में कृषि विभाग का गोदाम होने के चलते इस मार्ग में भारी भरकम वाहनों का आवागमन भी लगा रहता है जिसके चलते पुल का ढहना बताया जा रहा है। सड़क धंसने के लगभग 15-20 दिन बीत जाने के बाद भी गड्ढे की मरम्मत न करवाना विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही को दर्शाता है।
इस विषय पर वार्ड क्रमांक 9 के पार्षद भूपेश सिन्हा ने बताया की वार्ड क्रमांक 9 को नेशनल हाइवे से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। विगत दिनों से इस मार्ग में बने गड्ढे के कारण वार्डवासियों व स्कूली छात्र-छात्राओं को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस सम्बंध में मैंने नगर पंचायत अध्यक्ष रोशन जमीर खान व सीएमओ नामेश कावड़े जी से चर्चा की है। उन्होंने 2-3 दिनों के भीतर मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया है। यदि सड़क की मरम्मत नही होती है तो आगामी समय मे सभी वार्डवासी मिल कर इस सड़क और चक्काजाम करेंगे।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी नामेश कावड़े ने कहा कि भारी भरकम वाहनों के आवागमन व लगातार हो रही बारिश के चलते पुल छतिग्रस्त हो गया था जिसके कारण सड़क पर बने गड्ढे की जानकारी पार्षद व वार्डवासियों से प्राप्त हुई है। फिलहाल सांकेतिक चिन्ह व स्टॉपर लगा दिया गया है तथा आगामी 2 दिनों के भीतर सड़क का मरम्मत कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

