प्रांतीय वॉच

कलेक्टर ने की विभागीय कार्यो की कामकाज की समीक्षा, समय सीमा के भीतर करें समस्त आवेदनों का निराकरण: कलेक्टर

Share this

कमलेश रजक/मुंडा: कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आज संयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में समय सीमा के तहत विभागीय कार्यो की काम काज की समीक्षा किए। इस दौरान विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों के प्रमुखों से कहा कि आप सभी आवेदन जो आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री जन चौपाल,कलेक्टर शिकायत शाखा,सीपी ग्राम्स,जन शिकायत पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। उनका निराकरण कर जिला कार्यालय को शीघ्र सूचित करें। सभी आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर ही हो जाना चाहिए साथ ही इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विशेष ध्यान देने कहा हैं। उन्होंने आज विशेषकर आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल, गौधन न्याय योजना,वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एवं विक्रय,चारागाह विकास,धान उठाव,पौधारोपण,नदी तट वृक्षारोपण,रसायनिक खाद की उपलब्धता,धान उठाव,जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में रनिग जल कनेक्शन स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने 10 अगस्त तक आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के संचालन हेतु अतिरिक्त कक्षो के निर्माण,सभी गौठनों में चारागाह निर्माण,चारागाह में नेपियर घास का रोपण जुलाई तक पूर्ण करनें के निर्देश सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिए है।

स्कूलों खोलनें की तैयारी

कलेक्टर ने कहा की शासन के निर्देश पर आगामी 2 अगस्त से स्कूलों को खोलनें की तैयारियां कर ली गयी है। इस सम्बंध में में जिला शिक्षा अधिकारी एवं सभी एसडीएम को विशेष दिशा निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि कोरोना का खतरा अभी भी बना हुआ है इस स्थिती को देखतें हुए स्कूलों एवं आंगनबाड़ी का संचालन मौजूदा परिस्थितियों में करना होगा। स्कूलों में बच्चों को बुलाने के पूर्व अभिभावकों एवं पालकों की लिखित अनुमति अनिवार्य होगा। इस दौरान बच्चे मास्क,सेनेटाइजर का उपयोग शत प्रतिशत करवाना शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी होगा। श्री जैन गाइडलाइंस का उल्लेख करते हुए कहा यदि किसी क्षेत्र में संक्रमण का दर 1प्रतिशत से अधिक होगा तो उस क्षेत्र के स्कूल एवं आंगनबाड़ी को बंद कर दी जायेगी।

राजस्व प्रकरणों की समीक्षा

कलेक्टर सुनील कुमार जैन ने आज समय सीमा बैठक में लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने पर राजस्व अधिकारियों को दिए। उन्होंने बिंदुवार नामांतरण,बंटवारा,डिजिटल हस्ताक्षर,रिकार्ड दुरुस्तीकरण, सीमांकन जैसे कार्यो को समय सीमा के भीतर करनें के निर्देश दिए है। इसके साथ ही राजस्व विभाग के अधिकारियों को जाति प्रमाण पत्रों की घर पहुँच सेवा,कोर्ट के प्रकरण, आरबीसी छ चार के प्रकरणों,राजस्व विभाग में लंबित प्रकरणों की जानकारी समेत,अन्य विभागों के साथ होने वाले कार्य समन्वय की जानकारी लिया। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला,जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल,सँयुक्त कलेक्टर टेकचंद अग्रवाल,बजरंग दुबे,लवीना पांडेय, डिप्टी कलेक्टर,महेश राजपूत,एस एल सोरी, मिथलेश डोंडे,डी आर रात्रे,टी आर महेश्वरी,नरेंद्र बंजारा,आशीष कर्मा एवं डीएसपी सिद्धार्थ बघेल सहित सभी विभागों के जिला प्रमुख,जनपद सीईओ,सीएमओ उपस्थित रहें।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *