रायपुर वॉच

बृजमोहन अग्रवाल में धान खरीदी कस्टम मिलिंग धान का शॉर्टेज धान खराब होने का मामला विधानसभा में उठाया

Share this
  • वर्ष 2019-20 में 40656.70 टन धान का शार्टेज
  • 2019-20 में 2 लाख 54 हजार 59 टन धान व 2020- 21 में 27 लाख 46 हजार 388 टन धान का मिलिंग नही हुआ है ।
  • सरकार ने कहा दो साल में बारिश में 1 किलो धान खराब नहीं हुआ

रायपुर : भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का मामला विधानसभा में उठाया । बृजमोहन अग्रवाल ने पूछा कि वर्ष 2019-20 एवं 2021 में समर्थन मूल्य में कितना कितना धान खरीदा गया कितनी रकम की खरीदी गई इसमें से कितना धान कस्टम मिलिंग हुआ वर्षों और आशीर्वाद जानकारी दें कितना धन वर्षा तथा अन्य कारण से खराब हुआ कितना धान शॉर्टेज हुआ कितना धान कब-कब किस कीमत पर बेचा गया । एफसीआई एवं नाम ,मार्कफेड द्वारा कितना कितना चावल लिया गया। योजनाओं के लिए उसके घर के चावल दिया गया कितना चावल शेष है शेष चावल का किस किस दर पर निपटान किया गया ।

खाद्य मंत्री ने जानकारी दी वर्ष 2019-20 में 83 लाख 94 हजार 590 टन व 2020- 21 में 92 लाख 2 हजार 388.36 टन धान की खरीदी की गई थी । वही 2019-20 में 2 लाख 54 हजार 509 टन धान का मिलिंग नही हो पाया । 2020 – 21 में 27.46 लाख टन से अधिक धान का मिलिंग नही हो पाया है ।

खाद्य मंत्री प्रश्न के उत्तर में यह भी बताया कि2019-20 में 40656 .70 हजार टन धान का सार्जेट हुआ है । जिस में सर्वाधिक महासमुंद जिले में 10 हजार टन से अधिक बलोदा बाजार जिले में 9200 टन से अधिक मुंगेली जिले में 6200 टन से अधिक राजनांदगांव जिले में 3000 टन से अधिक गरियाबंद जिले में 4900 टन से अधिक धान का शॉर्टेज दिखाया गया है प्रदेश के कुल 21 जिलों में धान का शॉर्टेज दिखाया गया हैं।
खाद्य मंत्री सदन में यह भी बताएं कि भारतीय खाद्य निगम में वर्ष 2019 20 में 28.1 लालटेन चावल जमा होना था इसके विरुद्ध 26. 38 लाख तक चावल जमा किया गया वर्ष 20 21 में 24 लाख टन के विरुद्ध 13 जुलाई तक मात्र 15. 19 लाख टन चावल जमा किया गया है ।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *