रायपुर। CM भूपेश बघेल ने रमन सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुए ट्वीट किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने “विज्ञापनजीवी राज्य सरकार” वाले ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा है कि ‘आरोप लगाने से पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें। “पर उपदेश कुशल बहुतेरे, जे आचरहिं ते नर न घनेरे”
हमने ढाई साल में 65.16 करोड़ रुपए का भुगतान किया, यह भुगतान आपके समय दिए विज्ञापनों का था। अभी भी 125.46 करोड़ रुपए का भुगतान लंबित है।
बता दें कि पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर लिखा था ‘विज्ञापनजीवी भूपेश बघेल सरकार! सोचिए! कर्ज पर कर्ज लेने वाली सरकार ने ढाई साल में 2 अरब 8 करोड़ रुपए से अधिक सिर्फ अपना चेहरा चमकाने में खर्च कर दिये। कोरोना के इलाज की व्यवस्था, वैक्सीन और नई नौकरियों के लिए पैसे नहीं हैं लेकिन विज्ञापन के लिये पैसे हैं।
विज्ञापनजीवी @bhupeshbaghel सरकार!
सोचिए! कर्ज पर कर्ज लेने वाली सरकार ने
ढाई साल में 2 अरब 8 करोड़ रुपए से अधिक सिर्फ अपना चेहरा चमकाने में खर्च कर दिये।कोरोना के इलाज की व्यवस्था, वैक्सीन और नई नौकरियों के लिए पैसे नहीं हैं लेकिन विज्ञापन के लिये पैसे हैं।
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 26, 2021
सीएम भूपेश बघेल ने 30 से अधिक कांग्रेस विधायकों से की चर्चा, सीएम हाउस में हुई चर्चा
रमन सिंह जी,
हमने ढाई साल में प्रचार प्रसार की जिस राशि का भुगतान किया है, उसमें से ₹65.16 करोड़ तो आपके चेहरे को चमकाने के लिए किए गए विज्ञापनों का भुगतान था।
आप जब सरकार छोड़कर गए थे, तो विज्ञापन और प्रचार प्रसार का 190.62 करोड़ रुपये का भुगतान जनता के सिर छोड़ गए थे।
1/2 https://t.co/31QdkZKbla pic.twitter.com/zt2CkuP77O
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) July 28, 2021