प्रांतीय वॉच

शहीद स्मारक में आयोजित पूर्व सैनिक द्वारा करगिल विजय दिवस में आदित्य हुये सम्मानित

Share this

महेन्द सिंह/नवापारा/राजिम/रायपुर : 26 जुलाई, करगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता हैं । जिसमे भारत देश के कई सैनिकों ने अपनी शहादत दी थी,राष्ट्रीय पूर्व सैनिक संघ द्वारा शहीद स्मारक भवन रायपुर में रंगारंग कार्यक्रम के साथ वतन पे शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी तथा उनके विजय गाथा को याद किया गया और देश भक्ति गीत गाकर श्रोताओं को मन्त्रमुग्ध किया गया। करगिल विजय दिवस के इस 2 घंटे के कार्यक्रम में शहीद परिवारों को एवं सैनिकों को सम्मानित किया गया साथ ही सात वर्षीय कोरोना वारियर्स आदित्य राजे सिंह को पर्यावरण मित्र ,लिटिल कोरोना योद्धा के रूप में एवं योगा के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों तथा कोविड वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रस्थिति पत्र के साथ मोमेंटो से सम्मानित किया गया। यह सम्मान मंचस्थ अतिथि के रूप में पधारे पद्मश्री फूलबासन बाई यादव, कुलपति डॉक्टर केसरी लाल वर्मा ,राष्ट्रीय पूर्व सैनिक अध्यक्ष दिनेश मिश्रा , डिप्टी कमांडर कर्नल बीएस सिकरवार, मेजर प्रवीण सिंह ,मेजर धनकर, उद्योगपति राजेश अग्रवाल, जर्नलिस्ट प्रवीण छत्तीसगढ़िया द्वारा दिया गया। आदित्य राजे ने मंच से शहीदों को सलामी दी और देशभक्ति कविता सुनाई जिससे सभागृह में उपस्थित सभी लोग अपने स्थान पर खड़े हो गए। इस छोटी सी उम्र में इतनी सारी उपलब्धि के लिए अपनी माँ श्रीमती नम्रता सिंह, पिता अखिलेश सिंह और बहन आस्था को श्रेय दिया। आदित्य डीपीएस स्कूल कक्षा दूसरी का छात्र हैं।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *