प्रांतीय वॉच

सुकमा जिला में किसी भी संस्था को बंद नहीं किया जा रहा: माड़वी देवा

Share this

बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : कोंटा जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष माड़वी देवा प्रेसनोट जारी कर कहा कि सुकमा जिला में किसी भी संस्था को बंद नहीं किया जा रहा है। सुकमा जिला में कुल 33 हाई स्कूल तथा 17 हायर सेकेंडरी स्कूल संचालित है, जो निरंतर संचालित रहेंगे। छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा सुकमा जिला में कुल 3 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम हायर सेकेंडरी स्कूलों की स्वीकृति प्रदाय की गई है। विकासखंड सुकमा में शासकीय हाई स्कूल पावारास, विकासखंड कोंटा में शा. उ. मा. विद्यालय कोंटा तथा विकासखंड छिंदगढ़ में शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय छिंदगढ़ का चयन किया गया है। जिसके तहत विकासखंड कोंटा और छिंदगढ़ में अंग्रेजी माध्यम के साथ साथ हिंदी माध्यम भी संचालित होना है। दोनों संस्थाओ में पर्याप्त शैक्षणिक व्यवस्था हेतु अधोसंरचना का निर्माण व शैक्षणिक गतिविधि हेतू शिक्षकीय स्टाफ की व्यवस्था किया जाना प्रक्रियाधीन है। माड़वी देवा ने आगे कहा कि क्योंकि निकट भविष्य में शासन द्वारा वर्तमान में आठवीं से 12वीं तक की कक्षाएं संचालित किया जाना संभावित है। इसको दृष्टिगत रखते हुए बच्चों के अध्ययन हेतु वैकल्पिक व्यवस्था के तहत निकट के अन्य स्थल पर उपलब्ध संसाधन के आधार पर विकासखंड कोंटा एवं छिंदगढ़ मैं चयनित हायर सेकेंडरी स्कूल के संचालन की व्यवस्था की जा रही है। इसमें किसी भी विद्यार्थियों को संस्था के द्वारा शाला हस्तांतरण प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा है। अधोसंरचना निर्माण एवं समुचित शिक्षकीय व्यवस्था होने तक वैकल्पिक व्यवस्था के तहत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोंटा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदगढ़ को अन्यत्र संचालित किया जावेगा। विद्यार्थी एवं पालक किसी भी भ्रम की स्थिति में ना रहें।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *