बिलासपुर। पहले चरण की जांच में नहीं पहुंची एंबुलेंस की दूसरे चरण में परीक्षण होगा। क्षेत्रीय परिवहन विभाग जल्द ही तारीख घोषित कर संबंधित अस्पताल प्रबंधन को सूचना देगा। यदि इस बार नहीं पहुंचते हैं या कोई बहाना बनाते हैं तो कार्रवाई की जाएगी। एक दिन पहले सोमवार को जिले की सभी एंबुलेंस चालक को जांच के लिए पुलिस मैदान में उपस्थित होने का निर्देश था। जांच तय समय पर शुरू भी हो गई, लेकिन समाप्त होने तक केवल 68 ही एंबुलेंस पहुंची।
जिनमें से 21 में फिटनेस, रिफलेक्टर, बीमा समेत कई खामियां मिलीं। स्वास्थ्य विभाग की जांच में कई उपकरण नहीं थे। परिवहन विभाग ने सभी पर जुर्माने की कार्रवाई भी की। 179 एंबुलेंस जांच के लिए नहीं पहुंची। इस संबंध में वजह भी पूछी गई। तब ज्यादातर ने मरीजों को अस्पताल पहुंचाने की बात कही। अपातकालीन सेवा में जुटे होने के कारण अभी किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। परिवहन विभाग का सख्त आदेश है कि जांच तो सभी एंबुलेंस होगी। पहले चरण में नहीं पहुंचे तो ऐसा नहीं की जांच से बच जाएंगे। जल्द ही दूसरे चरण की जांच कराई जाएगी। इसके लिए तारीख निर्धारित की जाएगी।
आवश्यकता पड़ने पर दोबार संबंधित एंबुलेंस जिन – जिन अस्पतालों में चलती है उन्हें पत्र भेजा जाएगा। पर यह आखिरी मोहलत होगा। इसके बाद जांच के दौरान एक भी एंबुलेंस में खामियां मिलीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दूसरे चरण की जांच में यातायात पुलिस के अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रहेगी। संभवत इसी महीने दूसरे चरण की जांच होगी। इसके अलावा पहले चरण की जांच में जिनमें कमियां मिली है उनके चालकों को फिटनेस, टैक्स समेत अन्य जरुरी प्रक्रियाओं को नियमित रूप से करने का निर्देश दिया गया है।