बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : सुकमा जिला पंचायत हरीश कवासी ने आज विकासखंड छिंदगढ़ में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का उद्घाटन किया। उन्होंने फीता काटकर बैंक का शुभारम्भ किया और क्षेत्रवासियों को बधाई दी। इस अवसर पर उन्होने कहा कि लंबे समय से छिन्दगढ़ वासियों के द्वारा ब्लॉक मुख्यालय में सहकारी बैंक के संचालन की मांग की जा रही थी। सुकमा जिले में सबसे ज्यादा धान छिंदगढ़ विकासखण्ड में उत्पादन किया जाता है। जिन्हें राशि जमा एवं आहरण के लिए सुकमा जाना पड़ता था जिसमें परेशानी होती थी। जिसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश के उद्योग मंत्री श्री कवासी लखमा ने फरवरी माह में इस बैंक की सौगात छिन्दगढ़वासियों को दी। अब बैंक का संचालन प्रारंभ हो जाने से छिंदगढ़ वासियों को बैंक संबंधी किसी भी कार्य के लिए जिला मुख्यालय सुकमा पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। अब वे सरलता से छिंदगढ़ में ही अपना पेंशन, मजदूरी भुगतान, राशि जमा एवं आहरण सहित बैंक संबंधी अन्य कार्य कर शासन की योजनाओं का लाभ पा सकेंगे। ब्लॉक मुख्यालय छिंदगढ़ में सहकारी बैंक खुलने से 59 ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को सुविधा होगी इसके साथ ही छिंदगढ़ विकासखंड अन्तर्गत किसान जिला सहकारी बैंक के माध्यम से सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। उन्हें विक्रय की गई धान की राशि आहरण के लिए सुकमा जिला सहकारी बैंक पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। बढ़ते हुए सहकारी बैंक की संख्या से जिलेवासियों को निश्चित ही लाभ मिल रहा है। शासन द्वारा अब मनरेगा मजदूरी, पेंशन भुगतान सहित विभिन्न योजनाओं की राशि सीधा हितग्राहियों के बैंक खातों के माध्यम से भुगतान किया जाता है। नवीन जिला सहकारी बैंक के खुलने से क्षेत्र के ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी जिससे जिले के विकास की गति में वृद्धि होगी। इस दौरान जनप्रतिनिधिगण सहित जिला पंचायत सीईओ श्री नूतन कुमार कंवर, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित जगदलपुर से विपणन अधिकारी श्री आर बी सिंह एवं परिक्षेत्राधिकारी, जिला सुकमा श्री कुँवर सिंह ध्रुव, संबंधित अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
छिन्दगढ़ के किसानों की मुश्किलें हुई आसान, जिपं अध्यक्ष हरीश कवासी ने किया सहकारी बैंक का शुभारंभ
