प्रांतीय वॉच

AISF /AIYF ने कोन्टा हिन्दी मीडियम स्कूल को यथावत रखने एसडीएम कोन्टा को ज्ञापन सौंपा

Share this

बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा : आल इंडिया स्टूडेन्टस् फेडरेशन /आल इंडिया यूथ फेडरेशन के नेतृत्व में कोन्टा ब्लाक में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिन्दी मीडियम को तबदीली कर आत्मानंद अंग्रेजी उत्कृष्ट विधायक का नाम से संचालित किये जाने के विरोध में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को यथावत रखने कि मांग को लेकर ज्ञापन दिया है। जिसमे निम्न मांग –
1. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोन्टा वर्षो से ,सैकड़ों छात्रों की संख्या में संचालित हिंदी माध्यम स्कूल को यथावत रखा जाने,
2.स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल को पृथक भवन निर्माण कर संचालित किया जाये,
3. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का डाईज कोड यथावत रखा जाने,
4. आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल संस्था का डाईज कोड पृथक से शासन प्रशासन मान्यता प्रदान करने की मांग हैं।
ब्लाक अध्यक्ष – सेमल दीपक( एआईवायएफ) ने कहा कि वर्षो से संचालित हो रहा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिन्दी मीडियम को कोरोना काल की आड़ में अचानक तबदीली कर दिया गया है प्रशासन ने वर्तमान में दूसरे स्कूल में व्यवस्थित करने की बात किया जा रहा है जो गलत हैं पुराना संस्था यथावत रहना चाहिए ताकि छात्रों को परेशानियों का सामना करना न पड़े।
प्रदेश अध्यक्ष – महेश कुंजाम (AISF ) व जिला अध्यक्ष – शैलेन्द कश्यप ने कहा कि कोरोना का आड़ लेकर शासन सरकारी स्कूलो के साथ छेड़छाड़ कर रही है।शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिन्दी मीडियम को अंग्रेजी माध्यम में तबदीली करना बहुत ही गलत हैं। कोन्टा में सैकड़ों बच्चों के साथ शिक्षा व भविष्य से खेला जा रहा है शासन प्रशासन को अगर अंग्रेजी माध्यम का संस्था खोला जाना ही है तो पुराने संस्थाओ में छेड़छाड़ क्यों। शासन प्रशासन को इतना जरूरत क्यों पड़ा जो हिन्दी माध्यम स्कूल में अंग्रेजी स्कूल संचालित करने का निर्णय लिया जाना क्या राज है , समझ से परे हैं । जबकि अंग्रेजी माध्यम स्कूल का मान्यता डाईज कोड उपलब्ध अब तक उपलब्ध नहीं है तो सुचारु रूप से संचालित होने वाली हिन्दी मीडियम स्कूल के साथ छेड़खानी क्यों। हम छात्रों के कोन्टा स्कूल यथावत रखने के सम्बन्ध में एस डी एम साहब को ज्ञापन देकर मांग किया है इस अवसर पर श्रीमान एस डी एम ने स्पष्ट कर दिया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल संचालित किया जायेगा यह के छात्रों को अलग से व्यवस्थित करने की बात की। इससे साबित होता है कि हिन्दी मीडियम के छात्र छात्राओं को दुर्भावना दृष्टिकोण के रूप में देखा जा रहा है। ऐसा होगा तो उग्र आंदोलन होगा । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रामा सोड़ी भी उपस्थित रहे। आॅल इंडिया स्टूडेन्टस् फेडरेशन /आॅल इंडिया यूथ फेडरेशन के पदाधिकारी जिला उपाध्यक्ष -उमेश मरकाम, AISF प्रतिनिधि बामन कोर्राम, वंजाम जोगा, देवा माड़वी, सुन्नम नागेश,व छात्र छात्राए राजकुमार, सोयम रम्या ,रमादेवी, लोखेश्वरी , संजना, मनीषा,ममता ललीता , उनिशा, महेश्वरी, पुष्पराज, नागेश, राजेश आदि उपस्थित रहे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *