बिलासपुर : बिलासपुर में मंगलवार को जबरदस्त सड़क हादसा हो गया है। जिसमें एक युवक की मौत हुई है। जबकि दूसरा युवक घायल हो गया है। बताया गया है कि हादसा दो तेज रफ्तार बाइक में आमने-सामने टकराने के चलते हुआ है। हादसे में एक बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है। वहीं एक घायल युवक को सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक हादसा मंगलवार को दोपहर 2 बजे हुआ। जब दोनों बाइक सवार लोयला स्कूल के पास तेज रफ्तार में आमने सामने से आ रहे थे। लेकिन रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनों से बाइक अनियंत्रित हो गई और आपस में टकरा गई। जिसमें मौके पर ही एक युवक की मौत हुई है। वहीं एक घायल को आस-पास के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के मुताबिक मृतक युवक का नाम अनिल सूर्यवंशी (35) है। जबकि दूसरे घायल युवक का नाम कन्हैया चंद्राकर(20) बताया गया है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। घायल युवक का इलाज फिलहाल अस्पताल में जारी है। अब तक दूसरी ओर से बाइक चला रहे घायल युवक के खिलाफ केस दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस के मुताबिक मामले में जांच के बाद ही कोई कार्रवाई संभव है।
सड़क हादसा: तेज रफ्तार 2 बाइकों में आमने-सामने हुई टक्कर, एक ने मौके पर तोड़ा दम, दूसरे का इलाज अस्पताल में जारी
