प्रांतीय वॉच

जिला स्तरीय बैडमिंटन चयन प्रतियोगिता का इंडोर बैडमिंटन हॉल में जिला पंचायत अध्यक्ष कवासी हरीश ने किया शुभारंभ

Share this

बालकृष्ण मिश्रा/सुकमा: छत्तीसगढ़ बैडमिंटन एसोसिएशन के निर्देश पर सुकमा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के द्वारा आयोजित अंडर- 19 व सीनियर वर्ग बालक/ बालिका जिला स्तरीय बैडमिंटन चयन प्रतियोगिता का इंडोर बैडमिंटन हॉल में कवासी हरीश अध्यक्ष जिला पंचायत सुकमा के द्वारा शुभारंभ किया गया।

चयन प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से बोलते हुए कवाची हरीश ने युवा खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी तथा उन्हें प्रत्येक प्रकार के सहयोग का वादा किया। जिला स्तरीय बैडमिंटन चयन प्रतियोगिता के संबंध में जगन्नाथ राजू साहू अध्यक्ष सुकमा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन ने बताया कि जिला स्तर से चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि संघ के गठन से प्रतिभाशाली बैडमिंटन खिलाड़ियों को मंच उपलब्ध कराया गया है जहां से वे अपने लक्ष्य को पाने में सफल होंगे। संघ के गठन व खिलाड़ियों को प्रत्येक प्रकार का सहयोग छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मंत्री कवासी लखमा जी द्वारा दिए जाने का वादा है।

आज अंडर-19 बालक के अंतर्गत पहला मैच मोहम्मद परवेज विरुद्ध विशाल शर्मा के बीच खेला गया जिसमें परवेज ने शानदार स्मैश के सहारे विशाल शर्मा को 21-15, 21-06 से पराजित किया। दूसरा मैच दर्श बोथरा विरुद्ध आशीष निषाद के बीच खेला गया जिसमें आशीष निषाद ने दर्श बोथरा को 21-16 व 21-11 से पराजित किया। बालिका वर्ग अंडर-19 मैं पावनी गुप्ता विरुद्ध महक गुप्ता के बीच पहला मैच हुआ जिसमें महक गुप्ता ने 16-21 व 21-19 से विजय प्राप्त की। जबकि सीनियर वर्ग युगल में पहला मैच बालक वर्ग के अंतर्गत ललित परिहार साथी कौशलेंद्र राठौड़ विरुद्ध अनुराग शर्मा साथी मानस साहू के बीच खेला गया जिसमें कौशलेंद्र राठौर की जोड़ी ने 21-09 व 21-15 से विजय प्राप्त की।

जिला स्तरीय चयन प्रतियोगिता के अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में श्री दुर्गेश राय महासचिव प्रदेश युवक कांग्रेस, उपजेल सुकमा सन्देशक मनोज चौरसिया, खेल प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रोहित पांडे, भूतपूर्व परशुराम रम्मू राठी,युवा खिलाड़ी रिंकू दास, मनोज गुप्ता, जगदलपुर से युवा कांग्रेस नेता अजय बिसाई, धर्मेंद्र सिंह चौहान, तरुण जायसवाल, फारुख अली,गुलाम मुर्तजा, मो. सुल्तान, विशाल साह, अमित नाग, दीपक उसेंडी, शाहिद खान, रवि गुप्ता खेलप्रेमी व गणमान्य नागरिक एँव जिला खेल अधिकारी विरुपाक्ष पुराणिक उपस्थित थे।
जगन्नाथ राजू साहू

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *