पुलस्त शर्मा/मैनपुर : छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के बैनर तले विकासखंड मैनपुर के शिक्षक साथियों ने रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ट्वीट कर केंद्र के समान राज्य कर्मचारियों को भी 28 प्रतिशत डीए प्रदान करने की विनम्र अपील की है इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ब्लॉक मैनपुर के अध्यक्ष गोविंद पटेल ने जानकारी दी की केंद्र तथा कई राज्य सरकारें अपने कर्मचारियों को बढ़ती मंहगाई से राहत देने 28 प्रतिशत डीए प्रदान कर रही है जबकि छत्तीसगढ़ सरकार केवल 12 प्रतिशत डीए दे रही है, समस्त शिक्षक साथी सोशल मीडिया ट्विटर के माध्यम से 16 प्रतिशत लंबित डीए को मिलाकर केंद्र के समान 28 प्रतिशत डीए प्रदान करने का राज्य सरकार से अपील कर रहे हैं विकासखंड मैनपुर से मुकेश ठाकुर, दामोदर नेगी, शेख इमामुद्दीन, गोविंद पटेल, टीकम पटेल, सोनजीत यादव, एजाज मेमन, विनय कुमार साहू, अक्षय कुमार साहू, पेश्वर यादव, कांतिलाल साहू, शिव कूटारे, राजेश पांडे, रशीद खान, यूसुफ मेमन, जबल सिंह नेगी, शंकरलाल कंवर, गुलाल सांडे, पोषण ठाकुर, नारायण नेताम, वेद प्रकाश पारीक, हनु राम परस, राजेंद्र नेगी, महेश राम वर्मा सहित सैकड़ो शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को ट्वीट कर अपनी मांग रखी।
28 प्रतिशत डीए के लिए शिक्षकों द्वारा ट्विटर कैंपेन

