प्रांतीय वॉच

केशकाल अंजुमन इस्लामिया कमेटी के नए सदर चुने गए सलीम मेमन

Share this
प्रकाश नाग/केशकाल : अंजुमन इस्लामिया कमेटी के पूर्व सदर हाजी इब्राहिम भाई का कार्यकाल समाप्त होने के चलते शनिवार की शाम मुस्लिम समाज के लोगों ने नए सदर के चुनाव हेतु आम बैठक बुलाई गई थी। उक्त बैठक में सदर चुनाव हेतु सभी लोगों सहमति किसी एक नाम पर बननी थी  लेकिन यह सम्भव नही हो सका क्योंकि सदर पद के लिए तीन लोगों ने प्रस्ताव दिया था। इसके मद्देनजर समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों के सलाह व सर्वसहमति से मतदान पर्ची के रूप में चुनाव करवाने का निर्णय लिया गया। उक्त चुनाव में सदर पड़ हेतु तीन लोग सलीम मेमन, आवेश विरानी, मकबूल अली ने दावेदारी पेश की थी। फलस्वरूप इन तीनों के नामों के साथ मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई। जहां कुल  351 लोगों ने मतदान किया था जिसमें सलीम मेमन को सर्वाधिक 316 मत मिले, दूसरे नंबर पर आवेश विरानी को 34 मत मिले तीसरे नंबर पर मकबूल अली को एक भी मत नहीं मिले। वहीं नोटा के रूप में 01 मत डाला गया। इस प्रकार से मतदान की प्रक्रिया पूर्ण हुई जिसमें सलीम मेमन को सबसे अधिक 316 मत प्राप्त होने के आधार पर सलीम मेमन केशकाल अंजुमन इस्लामिया कमेटी के नवीन सदर चुने गए। सलीम मेमन ने अवाम के सभी लोगों का तहेदिल से शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि भविष्य में अंजुमन इस्लामिया कमेटी से जुड़े समस्त कार्यों को प्रमुखता से पूरा किया जाएगा। कोई भी काम करने से पहले समाज के बड़े-बुजुर्गों व वरिष्ठ पदाधिकारियों की सहमति जरूर ली जाएगी। हमारा प्रयास रहेगा कि मुस्लिम समाज के साथ साथ अन्य सभी समाज के लोगों के साथ भी हमारा आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण सम्बंध सदैव इसी तरह बना रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *