क्राइम वॉच

किराने की दुकान पर खड़ा तस्कर पुलिस को देखकर भागने लगा, टीम ने पकड़ा तो जेब से मिले 22 लाख के 204 हीरे 

Share this

रायपुर : गरियाबंद पुलिस ने रविवार को हीरा तस्करी मामले में एक शख को गिरफ्तार किया है। इसके पास से एक दो नहीं पूरे 204 हीरे मिले हैं। इनकी कीमत 22 लाख रुपए आंकी गई है। इस ऑपरेशन के बारे में जिले की एसपी पारूल माथुर ने दी। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हमें तस्करी के इनपुट मिल रहे थे। जांच टीम लगातार संदिग्धों पर नजर रख रही थी। इस डील के बारे में भी हमें पता चला। मौके पर जब थाने से पुलिसकर्मी पहुंचे तो तस्कर पकड़ा गया।पुलिस के हत्थे चढ़े शख्स का नाम नीलम दास है। देवभोग के बुद्धुपारा के रहने वाले इस तस्कर से अब पुलिस पूछताछ कर तस्करी के पूरे रैकेट का पता लगाने में जुटी है।

किराने की दुकान पर हीरे की डील
पुलिस को मुखबीर से खबर मिली थी कि देवभोग से एक हीरा तस्कर बाइक पर सवार होकर मैनपुर की ओर जा रहा है। यहां हीरा बेचने की डील होने वाली थी। मैनपुर थाने की टीम इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों पर नजर रख रही थी। बरदुला गांव में किराना दुकान के पास एक बाइक सवार खड़ा मिला। वो किसी का इंतजार कर रहा था। जब थाने की टीम ने उसे देखा तो हड़बड़ा गया। जैसी ही पुलिस पूछताछ करने उसकी तरफ बढ़ी वो भागने लगा।

फौरन पेट्रोलिंग जीप में बैठकर पुलिस की टीम ने भी उसका पीछा किया। फिल्मी अंदाज की भागा-दौड़ी के बाद इसे कुछ ही दूरी पर टीम ने पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसकी पेंट की दाहिनी जेब से एक कागज के पुड़िया मे लिपटे हुए हीरे मिले। थाने लाकर पुलिस ने जांच की तो ये 22 लाख रुपए के 204 हीरे निकले। पुलिस ने इसकी बाइक को भी जब्त कर लिया। अब इससे हीरों के बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस को शक है कि स्थानीय ग्रामीणों का रैकेट पिछले कुछ महीनों में ये हीरे खदानों से चोरी-छुपे निकाल रहा होगा। इसे ही बेचने नीलम निकला था। मगर खबर पुलिस को लगने की वजह से पकड़ा गया।

1 हजार से ज्यादा हीरे पिछले कुछ ही दिनों में मिले
दो महीने पहले लॉकडाउन के बीच हीरा तस्करी के मामले में पुलिस को कामयाबी मिली थी। मई के महीने में पुलिस ने दो तस्करों को 440 नग हीरे के साथ गिरफ्तार किया । पुलिस ने इन्हें फिंगेश्वर के बोरिद गांव के पास घेराबंदी कर दोनों को दबोचा था। तब गरियाबंद जिले में पहली बार 440 नग हीरे मिले थे। इनकी कीमत लगभग 50 लाख रुपए आंकी गई थी। पिछले कुछ महीनों में पुलिस ने 7 मामलों में 672 नग हीरे जब्त किए हैं। अब तक तस्करी के 1 हजार से ज्यादा हीरे मिल चुके हैं। देवभोग के ग्रामीण इलाकों में नक्सलियों का भी खतरा रहता है। इसी का फायदा उठाकर ग्रामीण खदानों वाले इलाके में हीरे निकालने का काम करते हैं। क्योंकि पुलिस हमेशा इन इलाकों मंे निगरानी के लिए नहीं पहुंचती। दूसरी तरफ पुलिस ने ऐसे तस्करों के खिलाफ गिरफ्तारी का अभियान भी छेड़ रखा है।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *