संजय महिलांग/बेमेतरा। रविवार को बेमेतरा भाजपा जिला कार्यसमिति की वर्चुल बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने मोदी सरकार की विदेश निति के विषय मे अपना उद्बोधन दिया। इस बैठक में जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी, प्रदेश मंत्री संध्या परगनिहा, जिला सन्गठन प्रभारी अजय रॉव, पूर्व मंत्री डीडी बघेल, पर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, पूर्व विधायक अवधेश चंदेल, पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा, जिला महामंत्री विकास धर दीवान व नरेंद्र वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी सहित वरिष्ठ भाजपा नेतागण शामिल रहे।
श्री अग्रवाल ने कहा कि मई 2014 में मोदी के पहली बार सत्ता में आने के बाद पहले कार्यकाल के पांच साल की छोटी अवधि में विदेश नीति में व्यापक बदलाव हुआ. मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद इस क्षेत्र में जितने बड़े पैमाने पर एकडमिक लिटरेचर तैयार हुआ है, वह पिछले किसी भी प्रधानमंत्री के कार्यकाल में नहीं हुआ था. यहां तक कि सरकार के आलोचक भी भारत की विदेश नीति में हुए बदलाव को स्वीकार करते हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि इस सरकार ने बहुत कम समय में विदेश नीति पर स्पष्ट छाप छोड़ी है और उसने भारत को दुनिया की बड़ी ताकत बनाने को लेकर अपने इरादे साफ कर दिए.मोदी के नेतृत्व में भी लैटिन अमेरिकी देशों के साथ भी रिश्ते दिन-ब-दिन बेहतर हो रहे हैं.
जिलाध्यक्ष जोशी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल के जीवन का संक्षिप्त परिचय दिया। उन्होंने उनके राजनीतिक एवं सन्गठनात्मक दायित्वों पर प्रकाश डाला। वही कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला महामंत्री विकास दीवान ने कहा कि श्री अग्रवाल भाजपा के शुरुआत से ही दिग्गज नेता रहे है। बेमेतरा जिले को हमेशा से उनका विशेष मार्गदर्शन मिलते रहता है। आज उनके द्वारा दिये उद्बोधन से निश्चित रूप से कार्यकर्ताओं की लाभ होगा। आभार प्रदर्शन पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपेश साहू ने किया।
बैठक उपाध्यक्ष फिरतु राम साहू, राजा पांडेय, विजय सुखवानी, पुष्पा साहू, रीना साहू, दयावंत धर बांधे, देवादास चतुर्वेदी, परमेश्वर वर्मा, विकास घरडे, लक्ष्मीलता वर्मा, आकिब मलकानी, बबलु राजपूत, निशा चौबे, मधु रॉय, संजीव तिवारी, कृपाशंकर त्रिपाठी, मोंटी साहू,दीपक तिवारी, होरिलाल सिन्हा, डॉ जगजीवन खरे, गिरेन्द्र महिलांग,अमिता बघेल, चन्द्रपाल साहू, मिन्टू बिसेन, अश्वनी साहू, बलराम पटेल, बल्लू साहू, छन्नू गुप्ता, कपिल बंजारे, परस वर्मा, संतोषी साहू, श्रीकांत सिंह, सुरेश निषाद, सुयश तिवारी, बिनो सोनकर, योगेश वर्मा, युपेश साहू, संध्या नायक, सरिता कुम्भकार, तारन राजपूत, मधु राजपूत, महेंद्र जायसवाल, संतोषी साहू सहित पदाधिकारी शामिल हुए।

