महेन्द सिंह/पांडुका/नवापारा/राजिम : शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला अतरमरा की 12वीं की छात्रा मोना सिन्हा बचपन से बेहद मेधावी थी और उसने वर्ष 2020-21 की 12वीं की परीक्षा 91.6 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण कर पूरे अंचल को गौरवान्वित किया है इनका सभी विषयों में विशेष योग्यता भी आया है भविष्य में मोना सिन्हा कार्डियोलॉजिस्ट बन कर प्रदेश औरदेश की जनता की सेवा करना चाहती हैं। मोना सिन्हा ग्राम अतरमरा निवासी ग्राम रक्षा समिति अध्यक्ष टीकम सिन्हा की सुपुत्री हैं उनकी सफलता पर साला परिवार और ग्राम अतरमरा के निवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है ।
मोना सिन्हा ने अंचल को गौरवान्वित किया

