- किसान हितैषी होने का ढोंग करती है कांग्रेस सरकार
बागबाहरा: भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जसराज (बाला) चंद्राकर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिले मे सहकारिता विभाग के संसदीय सचिव के विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे महासमुंद जिले मे युरिया खाद की भारी कमी होने के कारण किसानों को भारी नुकसान हो रहा है । आज युरिया खाद के लिए किसानों को खेती कार्य छोडकर महीनों से सहकारी समितियों के चक्कर कांटने पड रहे है । जसराज(बाला)चंद्राकर ने आरोप लगाते हुए कहा कि किसान हितैषी होने का ढोंग करने वाली कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों को किसानों की समस्याएं नजर नहीं आ रही है और वे सत्ता सुख भोगने मे मस्त है ।
जसराज बाला चंद्राकर ने पीलेश्वर पटेल एवं पूनम चंद्राकर खल्लारी के साथ गांजर समिति का निरीक्षण हेतू पहुंचकर वहां उपस्थित किसानों से चर्चा किया , जिसके बाद खाद की कमी के खिलाफ आपत्ति दर्ज करते हुए महासमुंद जिला कलेक्टर को समस्या के सम्बंध मे चर्चा कर शीघ्रतापूर्वक खाद की आपूर्ति करवाने का आग्रह किया ।
जसराज(बाला)चंद्राकर ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना मे इस वर्ष कम वर्षा की मार झेल रहे किसानों को युरिया की कमी के चलते दोहरी मार झेलना पड रहा है । फिर भी किसान हितैषी होने का ढोंग करने वाली छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार युरिया उपलब्ध कराने मे असमर्थ है ।आज महासमुंद जिले मे स्थिति यह है कि किसानों को अपनी उपज बचाने के लिए बाजारों से अधिक मूल्य मे युरिया खरीदना पड रहा है ।

