रायपुर वॉच

मां-बाप से मिलकर दोस्त संग हिमाचल घूमने निकला था नौसेना का ये जवान, दोनों हो गए इस अनहोनी का शिकार

Share this

कोरबा : हिमाचल के प्रदेश के किन्नौर ज़िले में भयानक भूस्खलन हुआ है। हादसे में 9 पर्यटकों की मौत हुई है। इसमें छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले का निवासी नौसेना का एक 31 वर्षीय जवान अमोघ बापट भी शामिल है। अमोघ नौसेना लेफ्टिनेंट थे। उनकी पोस्टिंग अंडमान निकोबार में थी। 15 दिन की छुट्टी पर घर पहुंचे थे। पिछले रविवार को माता-पिता से मिलने के बाद हिमाचल प्रदेश शिमला जाने के लिए निकले थे।

लेफ्टिनेंट अमोघ के पिता छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन कंपनी के कोरबा पश्चिम संयंत्र में अधीक्षण अभियंता के तौर पर कार्यरत हैं। दो भाइयों में अमोघ बड़े थे। चार साल पहले नेशनल डिफेंस एकेडमी की परीक्षा पास होने के बाद सेना में लेफ्टिनेंट के लिए चुने गए थे। उन्होंने कोरबा के डीपीएस स्कूल से हायर सेकेंडरी की परीक्षा पास की थी। उनकी मौत की पुष्टि कन्नौर पुलिस ने रविवार की शाम बजे की।

हिमाचल पुलिस ने दर्री थाना को घटना की सूचना दी। वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। हादसे में अमोघ के मारे जाने की सूचना कोरबा पुलिस ने घर पहुंचकर परिवार को दिया। यह सुनकर परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। आस-पास के लोग अमोघ के घर एकत्र हो गए। सूचना पर बिजली कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी भी अमोघ के घर पहुंचे थे। माता-पिता का ढांढस बढ़ाया। कोरबा एसपी भोजराम पटेल ने परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है।

अमोघ के साथ उनके दोस्त सतीश कटकवार की भी मौत हुई है। अमोघ के साथ सतीश भी हिमाचल गया था। सतीश के पिता एमएल कटवार भी छत्तीसगढ़ बिजली उत्पादन कंपनी की पश्चिम संयंत्र में कार्यरत थे। सेवानिवृत्त के पास जांजगीर चांपा जिले में रहने लगे थे।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *