अक्कू रिजवी/कांकेर : आत्मा योजनांतर्गत कांकेर में कृषि विभाग कृषि विस्तार सुधार कार्यक्रम में ग्राम डुमली गौठान में कृषक बिमला बाई बीज 10 किलो प्रति एकड़ जिंक राईस का नर्सरी का पी एस बी कल्चर से जड़ो का उपचार कर वर्मी कम्पोस्ट खाद डालते हुई श्री विधि से जिंक धान का रोपाई किया गया। इस दौरान पिंकू अहिरवार बी.टी.एम, बलवीर सेन ए.टी.एम., सलमान खान ए.टी.एम साथ ही गौठान समूहों की उपस्थिति रही।
- ← विधायक विरहसप्त सिंह ने कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारियों का बैठक लेकर मांग ,समस्या एवं सुझाव से हुए अवगत
- स्वतंत्रता संग्राम सेनानीओं के जयंती पर कांग्रेसजनों दी श्रद्धांजलि →