प्रांतीय वॉच

भिलाई निगम में विशेष दस्ते का गठन, अतिक्रमण और अवैध निर्माण पर कसेगा शिकंजा, कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर भी विशेष दस्ते द्वारा की जाएगी कार्रवाई

Share this
  • निगमायुक्त ऋतुराज रघुवंशी ने जारी किया आदेश

तापस सन्याल/भिलाई नगर : नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में विशेष दस्ते का गठन किया गया है! निगमायुक्त श्री ऋतुराज रघुवंशी ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है! अब अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण पर और सख्ती से कार्रवाई होगी! कोरोना के गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों पर भी टीम की नजर रहेगी! इसके साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने एवं मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी! रोका छेका अभियान के तहत आवारा पशुओं की धरपकड़ एवं इससे संबंधित अन्य कार्यवाही भी इस दस्ते की निगरानी में होगी! यह विशेष दस्ता निगम मुख्यालय से संचालित होगा! अतिक्रमण हटाने, रोका छेका अभियान, अवैध निर्माण, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने एवं मास्क नहीं लगाने के कार्य को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के लिए सुनील अग्रहरि उपायुक्त को नोडल अधिकारी, सिद्धार्थ साहू उप अभियंता को प्रभारी अधिकारी एवं बालकृष्ण नायडू सहायक राजस्व अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है! अतिक्रमण हटाने, रोका छेका अभियान, अवैध निर्माण, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने एवं मास्क नहीं लगाने विशेष दस्ते की कार्यवाही में संबंधित जोन के सहायक राजस्व अधिकारी एवं प्रभार क्षेत्र के उप अभियंता अपने पूरे अमले सहित कार्यवाही में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे! कार्यवाही एवं अभियान के लिए जोन के स्वास्थ्य अधिकारी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराएंगे! अभियान से संबंधित लिपिकीय कार्य के लिए दिनेश बेलचंदन एवं विशेष दस्ते को वाहन उपलब्ध कराने के लिए विष्णु चंद्राकर वाहन शाखा को भी जिम्मेदारी दी गई है! उल्लेखनीय है कि भिलाई निगम द्वारा सभी जोन कार्यालय में प्रत्येक सोमवार को जनदर्शन आयोजित किया जा रहा है, इसमें अतिक्रमण एवं अवैध निर्माण से संबंधित शिकायतें भी प्राप्त होती है तथा अन्य माध्यमों से भी इस प्रकार की शिकायतें प्राप्त होती है! वही रोका छेका एक महत्वपूर्ण अभियान है तथा कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य है! इन सभी महत्वपूर्ण विषय को संज्ञान में लेते हुए आयुक्त महोदय द्वारा विशेष दस्ते का गठन किया गया है!

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *