- चौकी प्रभारी लवन को ज्ञापन सौंप अवैध शराब पर अंकुश लगाने रखी मांग
कमलेश रजक/मुंडा : ग्राम डोंगरा में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए एक पंचायत बैठक हुई। पंचायत की बैठक में सभी पंचों की सहमति से शराब बिक्री को बंद कराने के लिए प्रस्ताव पास किया गया। उक्त प्रस्ताव की काॅपी के साथ पंचायत प्रतिनिधियों ने चौकी प्रभारी लवन को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग किया गया। स्थानापन्न सरपंच शिव वर्मा ने कहा कि शराब की बिक्री से गांव का माहौल बिगड़ रहा है। युवा नशे की लत में पड़ रहे है। गांव का माहौल को सुधारने युवा को नशे की लत से बचाने के लिए शराब बिक्री पर रोक लगाने पंचायत प्रतिनिधियों ने निर्णय लिया है। स्थानापन्न सरपंच ने बताया कि गांव के 5-6 व्यक्तियों द्वारा शराब भट्ठी से शराब लाकर व कच्ची महुआ शराब बनाकर लोगों को शराब परोसा जा रहा है। गांव में बेधड़क शराब बिकने से गांव का माहौल खराब हो रहा है। महिलाओं का घर से निकलना दुभर हो गया है। गांव में आसानी से शराब उपलब्ध हो जाने से ग्रामीण व युवा वर्ग शराब की लत में जकड़ता जा रहा है। यहा शराब की नशे में गली मोहल्लों में लड़ाई झगड़ा होेना आम बात होने लगा है। वही, शराब की ही वजह से आये दिन घरों में महिलाओं के साथ मारपीट की जाती है। गांव में अवैध शराब की बिक्री को बंद कराने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों की आवश्यक बैठक बुलाकर पंचायत प्रस्ताव बनाकर चैकी प्रभारी लवन को ज्ञापन देकर शराब कोचियों पर कार्यवाही कर ग्राम डोंगरा में शराब बिक्री को पूर्णतः बंद कराने की मांग किया गया है।
पंचायत प्रतिनिधियों की शिकायत पर ग्राम डोंगरा में पुलिस टीम भेजकर शराब बेचने वालों के घर छापा मारा गया। पुलिस द्वारा पुछताछ की जा रही है।
यशवंत प्रताप सिंह
चौकी प्रभारी लवन

