भरत मिश्रा/चिरमिरी: शराब दुकान को लेकर चल रहे विरोध के बाद विधायक विनय जायसवाल ने कलेक्टर को पत्र लिखकर चिरमिरी के गोदरीपारा में संचालित अंग्रेजी शराब दुकान को हटाने की बात कही है। इस दुकान को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था, जिस पर विनय जायसवाल ने यह कहा कि विवादित जगह पर शराब दुकान के संचालन को लेकर उनकी सहमति न पहले थी न अब है।
उन्होंने कलेक्टर से वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए गोदरीपारा में खुली कम्पोजिट शराब दुकान को तत्काल हटाये जाने के लिए कार्रवाई करने की बात कही है। मनेन्द्रगढ़ विधानसभा के कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल ने अपने पत्र में यह भी कहा है कि इसके पहले भाजपा की सरकार में लाहिड़ी कालेज के पास शराब दुकान संचालित हो रही थी, तब विरोध के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई। लेकिन कांग्रेस की सरकार बनने के बाद उन्होंने सबसे पहले इस दुकान को यहां से हटवाया।
बता दे कि गोदरीपारा की जिस दुकान को हटाने के लिए पत्र लिखा गया है वह विधायक के पिता रमेश जायसवाल के मकान में खुली थी, जिसे आबकारी विभाग द्वारा शासन के सभी नियमों का पालन करते हुए औपचारिकता पूरी कर शराब दुकान के संचालन के लिए आबंटित की गई है। इस बात का उल्लेख भी विधायक ने अपने पत्र में किया है।

