- निर्माणाधीन भवनों को शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश
समैया पागे/बीजापुर : कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल ने एजुकेशन सिटी में सभी निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण किया इस दौरान विभागीय अधिकारियों इंजीनियर एवं ठेकेदारों को भवन निर्माण की कार्यों में तेजी लाने एवं गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए जल्द पूर्ण करने के लिए समय-सीमा निर्धारित किया l तय सीमा में भवनों को पूर्ण करने डेटिंग-पेंटिंग, दरवाजा, खिड़की, टाइल्स, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, फर्नीचर का लेआउट, दिव्यांग बच्चों के रैम्प, किचन एवं स्टोर रूम, एक्टिविटी रूम, क्लास रूम, भवन परिसर में साफ-सफाई पानी टंकी, शौचालय, नल, किचन गार्डन सहित सभी कक्षाओं का गहनता से निरीक्षण करते हुए कार्य पूर्ण करने को कहा वही स्टेडियम निर्माण कार्य की धीमी गति से कार्य करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए l इस दौरान बालिका छात्रावास, कन्या परिसर, एकलव्य आश्रम ,साइंस स्कूल बिल्डिंग ,बालक छात्रावास 50 सीटर, बालिका छात्रावास, दिव्यांग पुनर्वास केंद्र एवं स्टेडियम सहित अन्य निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण किया मौके पर उपस्थित उपसंचालक समाज कल्याण विभाग उमेश पटेल एवं कार्यपालन अभियंता साहू को आवश्यक निर्देश दिए l