- पुलिस मौके पर पहुंची और युवतियों को पकड़कर थाने लाया गया। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
रायपुर। टिकरापारा इलाके की एक कॉलोनी में रात में नशे में धुत युवतियों ने जमकर हंगामा किया। इससे दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। एक महिला को चोट आई है। शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवतियों को पकड़कर थाने लाया गया। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस के मुताबिक सिमरन सिटी फेज 5 में बुधवार की रात करीब 9.30 बजे रफीक के साथ कुछ लोग झगड़ा कर रहे थे। इसमें युवतियां व युवक भी थे। बताया जाता है कि कुछ लोग नशे में धुत थे। इस बीच शिवानी शर्मा भारद्वाज ने उन्हें झगड़ा करने से रोका। इससे उनसे भी विवाद करने लगे। खान को चोट आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। शिवानी शर्मा की शिकायत पर अपूर्वा पाल, सपन कुमार, अस्मिता झा, अमलान झा के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया।

