कमलेश लव्हात्रे/बिलासपुर : श्री साईं समिति तोरवा द्वारा गुरु पूर्णिमा उत्सव साईं मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। तोरवा स्थित साईं मंदिर में श्री साईं समिति तोरवा द्वारा गुरु पूर्णिमा का उत्सव धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर शिर्डी साईं महाराज की पूजा अर्चना , दुग्ध अभिषेक , हवन , आरती किया गया तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया l
- ← जिला पंचायत सीईओ गौठान निरीक्षण के दौरान नदारद सचिव और रोजगार सहायक को कारण बताओ नोटिस जारी किया
- विधायक विरहसप्त सिंह ने कांग्रेस के कार्यकर्ता पदाधिकारियों का बैठक लेकर मांग ,समस्या एवं सुझाव से हुए अवगत →