- संभावित तीसरी लहर को रोकने सख्ती है जरुरी
बालकृष्ण मश्रा/सुकमा : प्रशासन की सख्ती का सफल प्रभाव दिख रहा है जिसके फलस्वरुप सुकमा जिले में बीते तीन दिवसों से नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में कमी आई है। विगत तीन दिनों से क्रमशः 8, 11 एवं 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। संभावित तीसरी लहर को देखते हुए अब प्रशासन द्वारा अनावश्यक घूमते पाए जाने और कोविड निर्देशों को अनदेखा कर बिना मास्क के घूमने वालों से जुर्माना वसूलने के साथ ही अब कोरोना जाँच भी किया जा रहा है ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को नियंत्रित किया जा सके। आज छिन्दगढ़, कुकानार एवं पुसपाल में बिना मास्क पहने और अनावश्यक घूमने वाले लोगों का कोविड जाँच किया गया। ज्ञात हो कि विगत दिनों कलेक्टर श्री विनीत नन्दनवार ने सुकमा जिले में कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने को लेकर संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए हैं। उन्होंने कोविड निर्देशों को अनदेखा कर बिना मास्क लगाए घूमने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है। इसके साथ ही दुकान संचालकों का भी तय अंतराल में कोरोना जाँच करने को कहा है।

