- इस पर अपराध धारा 302 के तहत पंजीबद्ध कर आरोपी सुरेंद्र कुमार गौर पिता राम अवतार उम्र 30 साल निवासी खुड़िया बांध थाना जिला मुंगेली को गिरफ्तार कर विवेचना की कार्यवाही की जा रही
अक्कू रिजवी/कांकेर : भानुप्रतापपुर कन्हारगांव में कन्हैया गावड़े की हत्या का रहस्य उजागर करने तथा अपराधी को गिरफ्तार करने में पुलिस को अंततः सफलता मिल ही गई है। ज्ञातव्य है कि इस हत्याकांड से क्षेत्र की जनता आंदोलित हो चली थी और आदिवासियों में असंतोष बढ़ता जा रहा था। इन सब बातों के मद्देनज़र कांकेर जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने इस कांड पर प्राथमिकता से ध्यान दिया तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीएन बघेल एवं मोतीराम पटेल थाना प्रभारी भानुप्रतापपुर की टीम गठित कर जब सीन रीक्रिएट करवाया गया, तो पता चला कि दरवाज़े में अंदर की तरफ से संकल ताले के साथ लगाना संभव नहीं और घटनास्थल से मृतक के मोबाइल एवं नई टीवीएस मोपेड नहीं पाए जाने पर मृतक के पूर्व शिकायतपत्रों में दिए गए मोबाइल नंबरों का सीडीआर लिए जाने पर मोबाइल लोकेशन भिलाई में मिला ,जिस के आधार पर तेरसू सोनकर एवं श्रवण सोनकर को पकड़कर पूछताछ करने पर मालूम हुआ कि सुरेंद्र कुमार गौर के पास नई टीवीएस है और उसी ने बीड़ी नहीं देने की बात पर गाली गलौज करने से पास में पड़े पत्थर से कन्हैया गावड़े के सर पर वार कर हत्या कर दी थी और दरवाज़े को साँकल तथा ताला लगाकर बाहर खड़ी टीवीएस लेकर भाग गया था। मर्ग जांच रिपोर्ट में भी कन्हैया गावडे की हत्या होना बताया गया था। इस पर अपराध धारा 302 के तहत पंजीबद्ध कर आरोपी सुरेंद्र कुमार गौर पिता राम अवतार उम्र 30 साल निवासी खुड़िया बांध थाना जिला मुंगेली को गिरफ्तार कर विवेचना की कार्यवाही की जा रही है। कांकेर तथा भानुप्रतापपुर की जनता में इस वारदात को लेकर जो आक्रोश था, अब वह पुलिस की सराहना में बदल गया है।