चिरमिरी/कोरिया (भरत मिश्रा) । नगर पालिक निगम चिरमिरी वार्ड क्रमांक 10 के पार्षद एवं एमआईसी सदस्य विधायक प्रतिनिधि शिवांश जैन ने चिरमिरी से संचालित होने वाली समस्त ट्रेनों को जल्द से जल्द प्रारंभ करने हेतु डीआरएम सहित केंद्रीय केंद्रीय रेल मंत्री अश्विन वैष्णव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी क्षेत्रीय सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत एवं नरेंद्र विधायक विनय जयसवाल जी को इसकी प्रतिलिपि सौंपी है। श्री जैन ने कहा है कि विगत 10 वर्षों से कोविड-19 संक्रमण के कारण पूरे देश में लॉकडाउन के बाद चेक ट्रेनों को बंद कर दिया गया था परंतु जहां एक और पूरे देश में ट्रेन में संचालित हो चुकी हैं वहीं चिरमिरी में अभी तक ट्रेन चालू ना होना दुर्भाग्यपूर्ण है इसके बारे में कई बार पत्राचार एवं मौखिक वार्तालाप भी की जा चुकी है स्वयं विधायक डॉ विनय जयसवाल जी ने भी इस दिशा में कई बार डीआरएम से बात की है परंतु उनका उदासीन रवैया क्षेत्र की जनता के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है क्योंकि ज्यादातर सामान्य वर्ग आने जाने के लिए ट्रेन का और इस ट्रेन के प्रारंभ होने से छत्तीसगढ़ के साथ-साथ मध्यप्रदेश के भी जनता को इसका लाभ मिलेगा क्योंकि अब कोविड-19 का संक्रमण कम हो चुका है और लगातार देश में सभी जगह वैक्सीनेशन की जा रही है अतः अब ट्रेनों को पुनः जल्द प्रारंभ कर देना चाहिए अन्यथा 15 दिवस के पश्चात शिवांश जैन अपने कांग्रेस के साथियों एवं आम जनता के साथ चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी रेलवे प्रबंधन और प्रशासन की होगी ।
विधायक प्रतिनिधि शिवांश ने डीआरएम को लिखा पत्र, चिरमिरी से संचालित होने वाली समस्त ट्रेनों को जल्द से जल्द पुनः प्रारंभ करने की मांग की
