विकास अग्रवाल/खरसिया : नगर के व्यापारियों की चिल्लर समस्या को देखते हुए, भारतीय स्टेट बैंक शाखा खरसिया के मुख्य प्रबंधक विनोद कुमार खलखो द्वारा सिक्का वितरण मेला का आयोजन किया गया।जिसमे खरसिया के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों में में पहुंचकर बैंक अधिकारियों ने व्यापारियों को पांच और दस के सिक्के दिए।वही चिल्लर मिलने से नगर के व्यापारियों ने चिल्लर की समस्या से निजात पाने की बात कहते हुए, हर्ष व्यक्त की। वही चिल्लर वितरण के दौरान भारतीय स्टेट बैंक शाखा खरसिया के मुख्य प्रबंधक विनोद कुमार खलखो के साथ, प्रभात कुमार, दिलीप एक्का और विशेष सहयोगी पूरणमल शर्मा एचएलसी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
भारतीय स्टेट बैंक शाखा खरसिया के द्वारा किया गया सिक्का वितरण मेला का आयोजन
