प्रांतीय वॉच

भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा कसडोल द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम एस डी एम को सौंपा ज्ञापन

Share this
  • अनुसूचित जाति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार को घेरा
पुरुषोत्तम कैवर्त/कसडोल : भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के आह्वान पर कसडोल अनुसूचित जाति मोर्चा के द्वारा कांग्रेसनित भूपेश सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में अनुसूचित जाति वर्ग के साथ हो रहे अन्याय, अत्याचार, हत्या व दुष्कर्म के खिलाफ “एक आवाज-हल्ला बोल” के तहत विरोध प्रदर्शन कर अपने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम अनुविभागीय अधिकारी कसडोल को ज्ञापन सौंपा गया। कसडोल भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश निराला ने बताया कि जिस तरह पूरे प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग के साथ लगातार हो रहे अन्याय, अत्याचार संवैधानिक अधिकारों का हनन जिससे इस वर्ग लोग पूरी तरह आहत/भयभीत व भयावश जीवन व्यतित करने करने के लिए विवश है, यहाँ तक कि धार्मिक स्थलों को भी सुरक्षित रखने में भूपेश सरकार अक्षम हो गई है, ऐसे विभिन्न घटनाये है जो राज्य सरकार के अक्षमता को दर्शाती है।
अपने 13 सूत्रीय मांगों में प्रथम संत बाबा गुरु घासीदास बाबा जी के सतनाम जैतखाम व गुरुद्वारा को जिला कबीरधाम के धरमपुरा ग्राम में तोड़-फोड़कर समाज के बच्चे, महिला, वयोवृद्घो व नवजावनो को पुलिस प्रशासन द्वारा लाठी चार्ज कर बर्बरता पूर्वक मारपीट किया गया। इसी प्रकार बलौदाबाजार जिले के रसौटा व बिलासपुर में सतनाम जैतखाम को उखाड़कर तोड़ा गया। दूसरा संत बाबा गुरु घासीदास जी के जन्म स्थली गिरौदपुरी धाम में भाजपा शासन काल से बनने वाला गुरुद्वारा (पर्यटन केंद्र) को भूपेश सरकार द्वारा निर्माण कार्यो को रोका गया है। तीसरा अनुसूचित जाति वर्ग के छात्रों को मिलने वाले छात्रवृत्ति का राज्यांश अभी तक छात्रों को नही दिया गया है। चौथा  भूपेश सरकार द्वारा शासकीय भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण रोस्टर का पालन नही किया जा रहा है, जिससे इस वर्ग के बेरोजगार युवक रोजगार से वंचित है, साथ ही शासकीय सेवारत लगभग 20 से 25 हजार कर्मचारीयो के पदोन्नति में आरक्षण रोस्टर का पालन नही किया जा रहा है।
पांचवा इसी प्रकार मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र पाटन के ग्राम बठेना में एक ही परिवार के पाँच लोगो की निर्मम हत्या कर दी गई थी जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई है और न ही अभी तक अपराधियो को सजा मिल पाया है। साथ ही पाटन क्षेत्र के ग्राम सावनी में 7 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म हो जाता है परंतु उस गरीब परिवार ईलाज के लिए सहयोग प्रदान नही किया जाना सरकार को असंवेदनशीलता को दर्शाता है।
इसी तरह अपने 13 सूत्रीय मांगों को लेकर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा कसडोल जिला बलौदाबाजार ने यह मांग किया है कि लगातार हो रहे घटनाओं व असंवैधानिक कृत्यों पर भूपेश सरकार मौन धारण कर बैठी हुई है, जिससे अनुसूचित जाति वर्ग भयभीत व आक्रोशित है। और सरकार से मांग की है कि इस प्रकार के कृत्यों पर सरकार लगाम लगाये व अपराधियो को संरक्षण देना बंद करे अन्यथा उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होना पड़ेगा। उक्त कार्यक्रम में प्रमुखरूप से दुर्गा महेश्वर प्रदेश उपाध्यक्ष अनु.जाति मोर्चा, राजकुमार जायसवाल जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा, सुदीप मानिकपुरी महामंत्री, बी.एल.टंडन सर, ओम प्रकाश निराला मंडल अध्यक्ष अनु.जाति मोर्चा, रविशंकर बंजारे, ब्रिज घृतलहरे, अनिल श्रीवास, राजकुमार रजक, सत्यनारायण पटेल, गणेश शंकर साहू भाजयुमो, पुसाउ कैवर्त, भरत दास मानिकपुरी सरपंच, संत राम वर्मा सरपंच, राजेश कोसले, टेनिशन टंडन, रामगोपाल गृतलहरे, रेशम वर्मा, राजेश थवाईत सहित कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *