■ रोशन कौशिक की टीम द्वारा यातायात की बाधाएं हटाई गयीं…!!
अक्कू रिजवी/कांकेर : कांकेर में विगत कुछ समय में कांकेर शहर की यातायात व्यवस्था में काफी कुछ सुधार हुआ है आज भी नए पुलिस अधीक्षक महोदय कांकेर श्री शलभ कुमार सिन्हा के आदेशानुसार एवं अति0 पुलिस अधीक्षक श्री जी एन बघेल के निर्देशानुसार नये बस स्टैंड में यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु बेतरतीब खड़े हबीबा ट्रेवल्स , मुस्कान ट्रेवल्स के बसों को हटाया गया, साथ ही नगर पालिका अधिकारी को टैक्सी स्टैंड की व्यवस्था करने सूचित किया गया । समस्त बस संचालक चालक / परिचालक तथा एजेंटों को टाइमिंग से अपनी अपनी बस लाकर बस स्टैंड के चिन्हांकित स्थान में तरतीब से अपनी बस खड़ी करने चिन्हांकित स्थान स्टॉपेज के अलावा किसी भी स्थान में अपनी बस ख़ड़ी नहीं करने , साथ ही शहर केवल अंदर प्रवेश करने के दौरान स्पीड लिमिट में चलाने की समझाइश सभी को दी गई । यातायात पुलिस एवं जिले के अन्य थाना चौकी द्वारा निरंतर शहर एवं अपने अपने इलाके में यातायात व्यवस्था बनाये रखने एवं सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु समझाइश एवं चालानी कार्यवाही लगातार की जा रही है ।