रायपुर। ACB की टीम शुक्रवार को दो अलग-अलग करवाई करते हुए रिश्वत लेते दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें से एक माध्यमिक शिक्षा मंडल कार्यालय में संयुक्त संचालक है तो दूसरा BEO ऑफिस में बाबू है। मजेदार बात ये है कि अधिकारी ने 50 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी तो बाबू उससे लगभग पांच गुना ज्यादा 2 लाख 35 रुपए की मांग की थी।
छत्तीसगढ़ ईओडब्ल्यू व एसीबी के निदेशक आरिफ एच. शेख के निर्देशन में एवं श्री पंकज चंद्रा, पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू – एसीबी के नेतृत्व एवं अमृता सोरी ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसीबी के हमराह में एसीबी यूनिट रायपुर की टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई कर रिश्वत की मांग करने वाले दो अधिकारियों/कर्मचारियों को राजधानी रायपुर में रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया है।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने एसीबी में शिकायत की थी कि पदाकन परिवर्तन करने के बदले में आरोपी द्वारा 50,000 ,/- रूपये की मांग की जा रही है। प्रार्थी के शिकायत का सत्यापन कर एसीबी रायपुर की टीम द्वारा शुक्रवार को ट्रेप कार्रवाई कर आरोपी डॉक्टर एन.के. अग्रवाल, सहायक संचालक, लोक
शिक्षण, शिक्षा विभाग, जिला रायपुर को 50,000,/- रुपये की रिश्वत लेते हुए उनके शासकीय कार्यालय, संयुक्त संचालक, लोक शिक्षा रायपुर संभाग, पेंशनबाड़ा रायपुर में पकड़ा। वहीं, एक अन्य प्रार्थी ने एसीबी में शिकायत की थी कि आरोपी ने प्रार्थी से पिता के जीपीएफ, जीआईएस, ग्रेजुटी एवं मेडिकल क्लेम निकालने के एवज में कुल- 2 लाख 35 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही है। जिसमें शिकायत का सत्यापन कर एसीबी की रायपुर यूनिट द्वारा आज ट्रेप कार्यवाही कर आरोपी रथराम बंजारे, स्रह्ययक ग्रेड–82 लेखापाल कार्यालय
विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बिलाईयढ़ जिला बलौदाब्राजाट को उसके कार्यालय से जीपीएफ निकालने हेतु अग्रिम 45,000 रू. नगद का रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 7 भ्रणनि0अधिर0 4988 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर उनके विरूद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।