रायपुर वॉच

प्रदेश की बेटी नैना धाकड़ का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मंच के बैनर तले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने किया सम्मान 

Share this

रायपुर। एवरेस्ट फतह करने वाली छत्तीसगढ़ की बहादुर बेटी नैना धाकड़ का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मंच के बैनर तले भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सम्मान किया। डॉ रमन सिंह ने नैना धाकड़ को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी का अक्स नैना धाकड़ जैसी बेटियों में दिखता है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मंच के प्रदेश संयोजक अंजय शुक्ला ने कहा नैना धाकड़ जैसी बेटियां, बेटों के लिए भी प्रेरणादायक होती है। यह बताती है कि देश अभी वीरांगनाओं से खाली नहीं हुआ है।

इस अवसर पर नैना धाकड़ ने उपस्थित लोगों से अपने अनुभव साझा करते हुए अपनी तैयारियां, अपनी ट्रेनिंग और अपनी तकलीफ के बाद ही एवरेस्ट फतह करने के जुनून के बारे में बताया। नैना ने कहा कि सबसे पहले अपने लिए एक लक्ष्य तय करना और उसकी प्राप्ति तक पूरे जुनून से चाहे कितने भी तकलीफ आये चाहे लोग कुछ भी कहे जुटे रहना सबसे महत्वपूर्ण है। फिर मंजिल प्राप्त होगी ही यह निश्चित है।

कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, किरण बघेल जी, संध्या तिवारी, मोना सेन, सुनील कुकरेजा, सुधा अवस्थी, सुमन यादव, साधना चक्रवर्ती, श्रद्धा शुक्ला, जयंत गत्तणी, पुष्पा सहारे, निशा ठाकुर, कुसुम यादव, पुष्पा साहू, पूनम पवार, सरोज, हर्षिता, अनुपम, रामावतार, प्रेमदास, कुंदन, नूतन, माधुरी, अलका, अंजू आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री दिवाकर अवस्थी ने किया। आभार प्रदेश संयोजक श्री अन्जय शुक्ला ने किया।

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *