प्रांतीय वॉच

श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के सभागार में मुकेश के गाए हुए यादगार गीतों को याद कर स्वरांजलि दी गई |

Share this

भिलाई ब्यूरो (तापस सन्याल ) | श्री शंकराचार्य महाविद्यालय संडे केंपस एवं एम जे महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में  मुकेश के गाए हुए यादगार गीतों का प्रस्तुतीकरण कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सोशल डिस्टेंसिंग के साथ श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के सभागार में किया गया इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वर्गीय मुकेश को स्वरांजलि देने के साथ-साथ इस पांडेमिक क्षण में अपनी संगीत क्षमता से समाज को अभिप्रेरित कर सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने वाले सभी संगीत प्रेरकों का सम्मान करना भी था कार्यक्रम के उद्देश्य पर पर प्रकाश डालते हुए श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के प्राचार्य एवं निदेशक डॉ रक्षा सिंह ने सभी प्रेरकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि संगीत एक ऐसा माध्यम है जिसके कारण हम सभी चिंता अवसाद और तनाव जैसी मानसिक बीमारियों से दूर रहते हैं कोरोनामें बहुत अधिक परिवारों में दुख और विषाद के पल झेले हैं जिसे दूर करने में हमारा संगीत एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज्ञान चतुर्वेदी  जहां संगीत के माध्यम से लोगों में हर्ष और सकारात्मकता की अलख जगाने में सफल रहे वही अब्दुल आरिफ खान ने अपने टीकाकरण के गीत के माध्यम से लोगों में टीकाकरण के प्रति जन जागरूकता पैदा की जो वास्तविक में एक सराहनीय कार्य है स्वर्गीय मुकेश को याद करते हुए आपने कहा कि जिस प्रकार मुकेश ने अपने जीवन की कठिनाइयों से लड़ते हुए एक सफल गायक बनने की मिसाल कायम की हम सभी के लिए प्रेरणास्पद है एमजे कॉलेज के प्राचार्य डॉ चौबे ने कहा यह हमारा सौभाग्य है कि हम महाविद्यालय आपस में मिलकर इस संगीत में कार्यक्रम को आयोजित कर रहे हैं भविष्य में भी सकारात्मकता पैदा करने वाले अन्य कार्यक्रम साथ में मिलकर आयोजित किए जाएंगे जिससे विभिन्न महाविद्यालयों को भी आपसी सौहार्द्र और प्रेम कायम करने की शिक्षा मिलेगी इस अवसर पर ज्ञान चतुर्वेदी  एवं  अब्दुल आरिफ खान का प्रशस्ति पत्र शॉल एवं गणेश नुमा श्रीफल देकर उनका सम्मान किया गया इस अवसर पर  मुकेश के सदाबहार गाने गाने जैसे महबूबा ओ मेरी महबूबा सुहानी चांदनी रातें यह मेरा दीवानापन है चांद आहें भरेगा और अन्य गीतों की पेशकश की गई और उनकी जीवन चर्या पर प्रकाश डाला गया विगत वर्ष कराए गए अंतरराष्ट्रीय देशभक्ति गीत प्रतिस्पर्धाऔर नवरात्रि 2020 के गायक जो स्थानीय को पुरस्कृत किया गया इन कार्यक्रमों में देश से ही नहीं अपितु विदेशों से भी प्रविष्टियां आई थी जो महाविद्यालय के लिए गर्व की बात है क्योंकि कोरोना काल होने के कारण बाहर के लोगों को नहीं बुलाया जा सकता अतः स्थानीय कलाकारो जैसे पूर्व श्रीवास्तव अरशद खान श्रीमती संगीता शास्त्री कुमारी हर्षिता परगनिहा और श्रीमती रुखसार खान का सम्मान किया गया एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया इस अवसर पर श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के प्राध्यापक गण एमजे महाविद्यालय के प्राध्यापक और संडे कैंपस के दीपक रंजन दास विशेष रूप से उपस्थित थे | दीपक रंजन दास के द्वारा बनाए गए मुकेश जी के पोर्ट्रेट की सराहना करते हुए महाविद्यालय के अतिरिक्त निदेशक डॉक्टर दुर्गा प्रसाद राव के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई |

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *