पुलस्त शर्मा/मैनपुर: तहसील मुख्यालय मैनपुर से 3 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत गोपालपुर के आश्रित ग्राम छुईहा में ग्राम स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया इस दौरान मितानिनों ने महिला हिंसा पर जागरूकता रैली एवम नाटक के द्वारा महिलाओं का अधिकार के बारे में लोगों को जानकारी दिया इस जागरूकता कार्यक्रम में मितानिन प्रशिक्षक श्रीमति दुलेश्वरी पटेल ने कहा की आए दिनों महिलाओं पर अत्याचार अपराध घटित हो रहा है जिसे हम सभी को जागरुक होकर समाज से दूर करना है महिलाओं को अपने अधिकारो के प्रति जागरूक होकर लड़ना होगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत गोपालपुर के सरपंच खेलन दीवान, मितानिन प्रशिक्षक दुलेश्वरी पटेल, सुपरवाइजर महिला बाल विकास श्रीमती लीलावती सेन, मितानिन योगेश्वरी, मथुरा, राधा, सुनती, एएनएम मैरी सिस्टर, गोदावरी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीरा, चुन्नीलाल, अनीता, आरती सहित समिति के सदस्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।
- ← सूर्यवंशी समाज में रोपे पौधे
- पेट्रोल डीजल के दामों में मूल्य वृद्धि को लेकर मैनपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निकाली सायकल रैली →