प्रांतीय वॉच

कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आहवान पर डी ए की माँग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एस डी एम को सौंप ज्ञापन

Share this
समैया पागे/बीजापुर : कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आहवान पर प्रदेश के कर्मचारी एवं अधिकारीयों ने  डी ए की माँग को लेकर माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन कर्मचारी फेडरेशन के जिलाघ्यक्ष जाकीर खान एवं जिला संयोजक के डी राय के नेतृत्व मे एस डी एम बीजापुर देवेश ध्रुव को सौंपा गया। ज्ञात हो कि लंबित मँहगाई भत्ता को लेकर फेडरेशन के बैनर तले आज छ्ग के समस्त जिलों मे ज्ञापन सौंपा जा रहा है।फेडरेशन ने चौदह सूत्रीय माँगो को लेकर दिसंबर 2020 मे कलम रख मशाल उठा ,आंदोलन तीन चरणों मे पूरा कर चुका है।लेख है कि केंद्र सरकार द्वारा जनवरी 2020 का चार प्रतिशत जुलाई 2020 का तीन प्रतिशत एवं जनवरी 2021 का चार प्रतिशत कुल ग्यारह प्रतिशत मँहगाई भत्ता के भुगतान का निर्णय लिया गया है। इस तरह केंद्र के कर्मचारियों को कुल 28 प्रतिशत मँहगाई भत्ता   मिलेगा जबकि प्रदेश के कर्मचारियों को बारह प्रतिशत मँहगाई मिल रहा है जो कि न्यायोचित नही है।उल्लेखनीय है कि प्रदेश मे कोरोना संक्रमण  को रोकने शासकीय सेवकों ने दिन रात परिश्रम किया है। शासन से उनका हक मिलना अपेक्षित है।वर्तमान मे मँहगाई बहुत बढ़ गई है। इन सब तथ्यों से अवगत होते हुये कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला बीजापुर ने प्रदेश के शासकीय सेवकों वा पेंशनरों को देय तिथि से सोलह प्रतिशत मँहगाई भत्ता स्वीकृत करने की माँग माननीय मुख्यमंत्री से की है। प्रतिनिधि मंडल मे विभिन्न संगठन के पदाधिकारी शामिल थे।छ्ग शिक्षक संघ के आर डी झाड़ी,ईश्वर झाड़ी , तलाण्डी नारायण,पूनेम सत्यम,डी सुब्बैया ,तृतीय वर्ग कमचारी संघ के एम वी राव,वाहन चालक संघ के बालेन्द्र राठौर,वन कर्मचारी संघ के लोकेश रेड्डी, चतुर्थ श्रेणी संघ के गनपत गुरला के अलावा छ्ग शालेय शिक्षक संघ,पंचायत सचिव संघ,पटवारी संघ ,अनियमित कर्मचारी संघ, स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ,लोक निर्माण विभाग संघ,वेटनरी संघ,कृषि संघ ,पेंशनर कल्याण संघ  लिपिक संघ सहित कई संगठनों ने अपना समर्थन दिया है। यह जानकारी कर्मचारी अधिकारी संघ के जिला सचिव कैलाश चन्द्र रामटेके द्वारा दी जा रही है।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *