प्रांतीय वॉच

महापौर ने फाइलेरिया उन्मूलन और कृमि मुक्ति कार्यक्रम का किया शुभारंभ, बच्चों को खिलाया अपने हाथों से दवा

Share this
  • फाइलेरिया और कृमि रोधी दवा का सेवन जरूर करे-जानकी काट्जू
आषीस जायसवाल/रायगढ : रायगढ़ नगर निगम की महापौर जानकी अमृत काट्जू ने आज से आरम्भ होने वाले फाइलेरिया उन्मूलन और कृमि मुक्ति के विशेष अभियान का राम भाटा उप स्वास्थ्य केंद्र में शुभारंभ किया वही अपने वार्ड क्रमांक 4 के आंगनबाड़ी में भी दवा वितरण के साथ बच्चों को कृमि की दवा खिलाई। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत लिम्फेटिक फाइलेरिया उन्मुखन और कृमि मुक्ति दिवस के लिये 19 जुलाई से 24 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसमे जनजागरूकता के साथ दवा वितरण भी किया जा रहा है,महापौर जानकी काट्जू ने राम भाटा स्वास्थ्य केंद्र एवं वार्ड क्रमांक 4 में अपने हाथों से दवा वितरण कर बच्चों को कृमि की दवा खिलाई।
बताया जाता है कि फाइलेरिया एक परजीवी के द्वारा होने वाला रोग है जो लिम्फेटिक फाइलेरिएसिस वाऊचेरेरिया ब्रेंकपटाई तथा बुरजिया मलाई नामक निमेटोड के कारण होता है।अभियान के दौरान एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिला एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को दवा नहीं खिलाई गई।महापौर ने वहां उपस्थित निवासियों और शहरवासियो से अपील की है कि दवा लेने में चूक ना हो, बच्चों को कृमि की दवा जरूर खिलाये।शुभारंभ कार्यक्रम दौरान स्वास्थ्य विभाग,आंगनबाड़ी और क्षेत्र के निवासी उपस्थित रहे।
महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि  फाइलेरिया बीमारी से प्रभावित अंग, गंभीर रूप से फूल जाता है। जिससे व्यक्ति को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कर फाइलेरिया से बचा जा सकता है। मैं शहरवासियो से अपील करती हूँ कि फाइलेरिया उन्मूलन और कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत फाइलेरिया एवं कृमि की दवा खाकर स्वयं को इन रोगों से सुरक्षित एवं शहर को मुक्त बनाएं। साथ ही फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत दवा वितरण कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं ताकि एक भी व्यक्ति फाइलेरिया और कृमि की दवा लेने से नहीं छूटे।
Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *