बिलासपुर : झीरम घाटी हत्याकांड में दरभा थाने में दर्ज आपराधिक प्रकरण को चुनौती देने वाली याचिका पर अब मंगलवार को अंतिम सुनवाई होगी। सोमवार को समय कि कमी की वजह से याचिका पर हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच में सुनवाई नहीं हो पाई। मंगलवार को होने वाली सुनवाई के दौरान राष्ट्रीय जांच एजेंसी ( NIA ) व राज्य शासन के क्षेत्राधिकार पर बहस होगी ।
जितेंद्र मुदलियार ने दर्ज करवाई है एफआईआर
झीरम घाटी हत्याकांड में दिवंगत कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक उदय मुदलियार के बेटे जितेंद्र मुदलियार ने जून 2020 में दरभा थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। उनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 302 और 120 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया था। जितेंद्र ने अपनी एफआईआर में कहा है कि एनआइए ने इस घटना में राजनीतिक षड्यंत्र की जांच नहीं की है।
NIA बोली- राज्य शासन को अधिकार नहीं
इसके बाद दरभा थाने में दर्ज रिपोर्ट को चुनौती देते हुए एनआइए ने अपनी विशेष अदालत में याचिका दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था। इस फैसले के खिलाफ एनआइए ने हाई कोर्ट में आपराधिक अपील प्रस्तुत की है । इसमें कहा गया है कि एनआइए केंद्रीय स्तर की जांच एजेंसी है और एनआईए झीरमघाटी हत्याकांड की जांच कर चुकी है। ऐसे में राज्य शासन को अधिकार नहीं है कि फिर से उसी प्रकरण में अपराध दर्ज कराई जाए ।
इस एफआइआर को लेकर मामले की सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने पुलिस द्वारा आपराधिक प्रकरण की जांच पर रोक लगाई हुई है। इधर, इस मामले में जितेंद्र मुदलियार ने हाईकोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दायर की है । इसमें बताया है कि झीरम हमला सामान्य नक्सली घटना नहीं है। बल्कि इसे राजनीतिक षड्यंत्र के तहत अंजाम दिया गया है ।