प्रांतीय वॉच

27 खोली में बान्ड्री वाल निर्माण तोड़ने पहुंची निगम के टीम के साथ जमकर विवाद 

Share this

*रानी यादव ने आत्महत्या करने अपने ऊपर तेल डाला तब 2 दिन का मोहलत मिल पाया*

(बिलासपुर ब्यूरो) कमलेश लवहात्रे l बिलासपुर निगम के मेयर रामशरण यादव ने आम जनता की सुविधा के लिये रोड पर बाधा करने वालो पर कार्यवाही करने का फरमान जारी किया इसी क्रम मे 27 खोली मे स्थित होलीक्रास स्कूल के पास रानी यादव द्वारा अवैध तरीके से बिना अनुमति के बाउंड्रीवाल बना लिया गया था, जिसकी जानकरी लगते ही निगम टीम मौके पर पहुंच बाउंड्री वॉल तोड़ने की कार्यवाही शुरू की, इसी बीच रानी यादव के परिवार सहित अन्य लोगों ने निगम कर्मियों से विवाद करते हुए पथराव कर दिया,जिसके बाद निगमकर्मियों को मजबूरन बल प्रयोग करना पड़ा।आम जनों का कहना है कि आप अपने रातो रात कोई भी निर्माण नही हो सकता है यदि मेयर यह भी आदेश जारी कर दे की बिना अनुमती के निर्माण होता है तो निगम की जवाबदेही तय की जायेगी तो किसी महिला को आत्महत्या का प्रयास नही करना पड़ेगा l

Share this

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *